Coronavirus : गौतम गंभीर ने LNJP हॉस्पिटल में भेजी 1000 PPE Kit, कहा ज्यादा होनी चाहिए टेस्टिंग
Coronavirus : पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बने शेल्टर होम को पूरी तरह से साफ सुथरा रखा जा रहा है। सांसद ने कहा कि कोविड 19 टेस्ट बड़े स्तर (Covid 19 Testing) पर होने चाहिए, और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाने चाहिए।

गौतम गंभीर बोले अधिक टेस्ट होने चाहिए
पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बने शेल्टर होम को पूरी तरह से साफ सुथरा रखा जा रहा है। सांसद ने कहा कि कोविड 19 टेस्ट बड़े स्तर (Covid 19 Testing) पर होने चाहिए, और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाने चाहिए। दिल्ली में कोरोनावायरस के अब तक 720 मामले सामने आए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो गई है।
My foundation is sending 1000 Personal Protective Equipment (PPE) kits to LNJP hospital. Complete hygiene is being maintained at the shelter home set up at Yamuna Sports Complex. There should be more COVID19 tests conducted: BJP MP from East Delhi Gautam Gambhir pic.twitter.com/fDFotP8dbX
— ANI (@ANI) April 10, 2020
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India)
भारत में पिछले 24 घंटों में 896 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं, वहीं 37 लोगों की मौत हो गई। भारत में कोरोनावायरस पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 6761 पहुंच गया, इनमे 516 ठीक हुए लोग और 206 जिनकी मौत हुई है वो भी शामिल है। भारत में अभी कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 6039 है।