सिराज ने किया बड़ा खुलासा, खराब प्रदर्शन के बाद कहा गया 'जाओ पिता के साथ ऑटो चलाओ'

खेल। भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) काफी खराब बिता था। जिसके बाद उनसे कहा गया था कि क्रिकेट छोड़ो और जाकर अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ। सिराज इन कमेंट्स के बाद क्रिकेट में अपने करियर को लेकर काफी परेशान रहने लगे थे और उनको ऐसा लगने लगा था कि वह फिर कभी क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे। सिराज ने बताया कि ऐसी मुश्किल भरी परिस्थितियों में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बातों ने उस दौरान उन्हें काफी सहारा दिया। सिराज ने साल 2019 आईपीएल में करीब 10 के इकॉनमी रेट से रन खर्चे और 9 मुकाबलों में सिर्फ सात विकेट ही चटका पाए।
आरसीबी में रहते भी किया खराब प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए भी वह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था, टीम को लगातार 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। टीम उस दौरान प्वॉइंट टेबल में भी आखिरी नंबर पर रही थी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ एक मुकाबले में सिराज ने 2.2 ओवर में 36 रन दिए जिसमें 5 छक्के भी शामिल हैं। सिराज ने इस दौरान दो बीमर गेंद भी डाली थी, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिराज को गेंदबाजी से हटा दिया था। सिराज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, जब मैंने वो दो बीमर गेंद डाली, तो लोगों ने कहा था कि क्रिकेट छोड़ो और अपने पिता के साथ जाकर ऑटो रिक्शा चलाओ।
छलका दर्द
उन्होंने आगे कहा, लोग इन सब चीजों के पीछे का संघर्ष नहीं देखा करते, लेकिन जब मेरा पहली बार टीम में चयन हुआ तो मुझे याद है माही भाई ने मुझसे कहा था कि लोग तुम्हारे बारे में क्या कहते हैं, वह सब कुछ सुनने की बिलकुल जरूरत नहीं है। आप आज अच्छा करेंगे और वही लोग आपकी तारीफ भी करेंगे और खराब खेलेंगे तो वही लोग आपको बुराई भी करेंगे। तो इसको कभी दिल पर नहीं लेना चाहिए।