योगी सरकार मोहम्मद शमी के गांव में बनवाएगी मिनी स्टेडियम और जिम, डीएम ने किया जमीन का निरीक्षण

Mohammed Shami village mini-stadium: भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव में मिनी स्टेडियम और जिम बनेगा। इसके लिए डीएम ने गांव में जाकर जमीन का निरीक्षण किया है और प्रस्ताव बनाकर योगी सरकार को भेजा जाएगा। प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद शमी के गांव में स्टेडियम बनाने का काम शुरू किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद अमरोहा जिला प्रशासन का यह फैसला आया है।अमरोहा के जिला मजिस्ट्रेट राजेश त्यागी ने जानकारी देते हुए कहा कि हम मोहम्मद शमी के गांव में एक मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव भेज रहे हैं।इसके तहत एक ओपन जिम भी खोला जाएगा। मिनी स्टेडियम और ओपन जिम के लिए शामी गांव में पर्याप्त जमीन है।उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर में 20 स्टेडियम बनाने के निर्देश पारित किए और जिला अमरोहा के स्टेडियम को भी इसके लिए चुना गया है। शुक्रवार को डीएम त्यागी के नेतृत्व में एक टीम ने मिनी स्टेडियम और ओपन जिम के निर्माण के लिए भूमि की पहचान करने के लिए शमी गांव का दौरा भी किया।
अमरोहा जिले के रहने वाले हैं मोहम्मद शमी
बता दें कि मोहम्मद शमी सहसपुर अलीनगर गांव के रहने वाले हैं, जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में स्थित है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में बेहतरीन गेंदबाजी की है। टूर्नामेंट में सिर्फ छह मैचों में 23 विकेट लिए हैं।वह इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
हार्दिक पंड्या के अनफिट होने की वजह से शमी को मिला मौका
भारत के तेज गेंदबाज शमी पहले विश्व कप 2023 भारतीय टीम की पसंदीदा प्लेइंग इलेवन में नहीं थे। भारतीय क्रिकेट टीम में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या और शार्दुल के रूप में दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों को चुना गया था।हालांकि, हार्दिक पंड्या के चोट के कारण अनफिट घोषित होने के बाद वह टीम में शामिल हो गए थे। शमी ने सेमीफाइनल मुकाबले में सात विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें-20 साल बाद एक बार फिर भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, क्या 2003 की हार का बदला ले पाएगी रोहित शर्मा की टीम!