मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने डांस वीडियो के साथ दी ईद की शुभकामनाएं
Hasin Jahan Dance Video : हसीन जहान ने इसके साथ कई हैशटैग लगाए जैसे मिर्ची हसीन जहान, हसीन जहान फेम, हसीन जहान एंटरटेनमेंट आदि। हसीन जहान के इन वीडियो पर कई यूजर्स उन्हें बुरा भला भी कहते हैं, लेकिन उन्होंने कई बार उन ट्रोलर्स को भी जवाब दिया।

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को पत्नी हसीन जहान (Hasin Jahan) ने आज ईद की शुभकामनाएं (Eid Wishes) भी अपने ही अंदाज में दी। जी हां अकसर सोशल मीडिया पर अपनी डांस वीडियो (Mohammed Shami Wife Dance Video) को लेकर चर्चा में रहने वाली हसीन जहान ने इस पर्व पर भी डांस वीडियो के साथ शुभकामनाएं दी।
हसीन जहान ने इसके साथ कई हैशटैग लगाए जैसे मिर्ची हसीन जहान, हसीन जहान फेम, हसीन जहान एंटरटेनमेंट आदि। हसीन जहान के इन वीडियो पर कई यूजर्स उन्हें बुरा भला भी कहते हैं, लेकिन उन्होंने कई बार उन ट्रोलर्स को भी जवाब दिया।
वहीं मोहम्मद शमी ने भी ईद की शुभकानाएं देते हुए एक पोस्ट शेयर किया। मोहम्मद शमी ने कहा अल्लाह आपके सपनों को पूरा करे, ईद मुबारक! जैसा आप जानते हैं कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहान के बीच काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों अलग अलग रहने लग गए थे। मोहम्मद शमी ने कई बार कहा भी है कि वो समय उनकी जिंदगी का सबसे कठिन समय था।
View this post on InstagramA post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on