Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने डांस वीडियो के साथ दी ईद की शुभकामनाएं

Hasin Jahan Dance Video : हसीन जहान ने इसके साथ कई हैशटैग लगाए जैसे मिर्ची हसीन जहान, हसीन जहान फेम, हसीन जहान एंटरटेनमेंट आदि। हसीन जहान के इन वीडियो पर कई यूजर्स उन्हें बुरा भला भी कहते हैं, लेकिन उन्होंने कई बार उन ट्रोलर्स को भी जवाब दिया।

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने डांस कर दी, ईद की शुभकामनाएं
X
Mohammed Shami Wife Hasin Jahan

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को पत्नी हसीन जहान (Hasin Jahan) ने आज ईद की शुभकामनाएं (Eid Wishes) भी अपने ही अंदाज में दी। जी हां अकसर सोशल मीडिया पर अपनी डांस वीडियो (Mohammed Shami Wife Dance Video) को लेकर चर्चा में रहने वाली हसीन जहान ने इस पर्व पर भी डांस वीडियो के साथ शुभकामनाएं दी।

हसीन जहान ने इसके साथ कई हैशटैग लगाए जैसे मिर्ची हसीन जहान, हसीन जहान फेम, हसीन जहान एंटरटेनमेंट आदि। हसीन जहान के इन वीडियो पर कई यूजर्स उन्हें बुरा भला भी कहते हैं, लेकिन उन्होंने कई बार उन ट्रोलर्स को भी जवाब दिया।

वहीं मोहम्मद शमी ने भी ईद की शुभकानाएं देते हुए एक पोस्ट शेयर किया। मोहम्मद शमी ने कहा अल्लाह आपके सपनों को पूरा करे, ईद मुबारक! जैसा आप जानते हैं कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहान के बीच काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों अलग अलग रहने लग गए थे। मोहम्मद शमी ने कई बार कहा भी है कि वो समय उनकी जिंदगी का सबसे कठिन समय था।

Also Read- पद्मा श्री से सम्मानित होने वाले पहले खिलाड़ी थे Balbir Singh, भारतीय टीम को दिलाया था पहला वर्ल्ड कप


और पढ़ें
Next Story