Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मोहम्मद कैफ ने बताया - ऋषभ पंत भारतीय टीम में क्यों नहीं है सफल

दिल्ली कैपिटल्स टीम में बतौर असिस्टेंट कोच भूमिका निभाते हैं, और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को नजदीक से जानते हैं। आकाश चोपड़ा के साथ वीडियो में मोहम्मद कैफ ने बताया कि आखिर क्यों ऋषभ पंत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाते।

मोहम्मद कैफ ने बताया - ऋषभ पंत भारतीय टीम में क्यों करते हैं ज्यादा गलती
X
Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) में महेंद्र सिंह धोनी (mahendra singh dhoni) के विकल्प के तौर पर देखे जाने वाले ऋषभ पंत (rishabh pant) का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट फिलहाल थोड़ा अच्छा नहीं गया है, ऋषभ पंत को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ऋषभ पंत ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav ganguly) से लेकर विराट कोहली (virat kohli captain) तक पसंद करते हैं, क्योंकि वह आईपीएल में बड़ी बड़ी परियां खेलकर अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को जिताते हैं।

हालांकि जब इंटरनेशनल क्रिकेट की बात होती है तो, ऋषभ पंत का बल्ला न जाने क्यों खामोश हो जाता है। न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेली गई आखिरी सीरीज में तो ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को विकेट कीपिंग के लिए उतारा गया, और उन्होंने इस पोजीशन पर काफी प्रभावित किया जो ऋषभ पंत की चिंता बढ़ा गया।

दिल्ली कैपिटल्स टीम में बतौर असिस्टेंट कोच भूमिका निभाते हैं, और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को नजदीक से जानते हैं। आकाश चोपड़ा के साथ वीडियो में मोहम्मद कैफ ने बताया कि आखिर क्यों ऋषभ पंत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाते।

ऋषभ पंत का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्लॉट फिक्स नहीं - कैफ

मोहम्मद कैफ ने कहा कि आईपीएल में सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग और मैंने ऋषभ पंत के लिए एक रणनीति बना रखी है, कि इस आक्रामक बल्लेबाज को आखिरी के 10 ओवर खिलाने हैं। फिर चाहे ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर भेजें या छठे सातवे नंबर पर।

ऋषभ पंत ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में बताते हुए कहा कि वहां ऋषभ पंत के लिए फिक्स स्लॉट नहीं है, कभी उन्हें 15 ओवरों में भेज दिया जाता है तो कभी 40 ओवरों के बाद। ऐसे में ऋषभ पंत का स्लॉट फिक्स करना होगा, और उनका कार्य निर्धारित करना होगा।

और पढ़ें
Next Story