IPL 2022: Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में...

IPL 2022: Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में...
X
टूर्नामेंट में 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज किया है।

खेल। टूर्नामेंट में 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज किया है। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान पहले ही ओवर में चौका जड़ने के बाद आईपीएल में अपने 500 चौके पूरे कर लिए हैं। अब ऐसा करने वाले वह आईपीएल में 5वें खिलाड़ी बन गए हैं।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ कल यानी बुधवार को हुए मुकाबले से पहले तक रोहित के नाम आईपीएल के 217 मुकाबलों में 499 चौके दर्ज थे। लेकिन अब रोहित के नाम 218 मुकाबलों में 502 चौके दर्ज हो गए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सबसे ऊपर काबिज हैं। धवन के नाम आईपीएल में 668 चौके दर्ज हैं। जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं उन्होंने अब तक आईपीएल में 554 चौके जड़े हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) हैं उनके नाम आईपीएल में 532 चौकों दर्ज हैं।

मुंबई लगातार खराब प्रदर्शन

मुंबई की शुरुआत इस सीजन में बेहद खराब रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को अब तक टूर्नामेंट में हुए अपने सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुंबई के पांचवें मुकाबले में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि, मुंबई की यह टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story