IPL 2023: पहली जीत की तलाश में एक-दूसरे से भिड़ेगी दिल्ली और मुंबई, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

DC vs MI: लगातार तीन हार से निराश दिल्ली कैपिटल्स की टीम मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलेगी। आपको बता दें कि ये दोनों टीमें अब तक इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपना विजयी खाता नहीं खोल पाई हैं, जहां दिल्ली ने हार की हैट्रिक के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। वहीं, मुंबई इंडियंस को भी अपने शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और वह हार की हैट्रिक से बचने की कोशिश करेगी। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करने वाली हैं। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी यहां नीचे उपलब्ध हैं।
DC vs MI हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अब तक 32 मैच हुए हैं, जिसमें से मुंबई ने 17 मैच जीते हैं और 15 मैचों में दिल्ली विजयी रही है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में रोहित शर्मा की टीम ने 3 मैच गंवाए हैं और केवल दो मैच जीते हैं। यानी आंकड़ों के मुताबिक MI और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हमेशा कांटे की टक्कर रही है।
DC vs MI पिच रिपोर्ट
वहीं, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर नजर डालें, तो इस पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और गेंद आसानी से बल्ले पर आ जाती है। यह मैदान काफी छोटा है, जिससे बल्लेबाज बड़े शॉट आसानी से लगा पाते हैं। साथ ही यहां की आउटफील्ड भी काफी तेज है। हालांकि, मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के जीतने के चांस ज्यादा होंगे। आईपीएल में अब तक यहां 78 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मैच जीते हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 42 मैचों में सफलता मिली है।
DC vs MI मौसम का हाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को धूप खिली रहेगी। सूर्यास्त के बाद आसमान में बादल जरूर नजर आएंगे, लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।
DC vs MI कब, कहां और कैसे देखें मैच
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानी सात बजे निर्धारित किया गया है। इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच को जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं।
DC vs MI की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर कप्तान, मिचेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल विकेटकीपर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नार्जे और मुकेश कुमार।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा कप्तान, इशान किशन विकेटकीपर, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड,चावला, जोफ्रा आर्चर , अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋतिक शौकीन और जेसन बेहरेनडॉर्फ।