Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Meg Lanning का सेंचुरी रिकॉर्ड, टी20 में हाईएस्ट रन बनाने वाली कप्तान है लैनिंग

Meg Lanning : मेग लैनिंग ने अपने क्रिकेट करियर में 104 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं, इनमे उनके नाम 2 शतक है। महिला टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रनों की पारी बनाने वाली लिस्ट में टॉप फाइव में 2 बार मेग लैनिंग का नाम आता है। 133 के अलावा लैनिंग ने आयरलैंड महिला टीम के विरुद्ध 126 रनों की पारी खेली थी

Meg Lanning का सेंचुरी रिकॉर्ड, टी20 में हाईएस्ट रन बनाने वाली कप्तान है लैनिंग
X
Meg Lanning

आज ही के दिन ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेग लैनिंग (meg lanning cricketer) ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के विरुद्ध 133 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मेग लैनिंग की ये पारी किसी भी महिला कप्तान द्वारा टी20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली हाईएस्ट रनों की पारी है। मेग लैनिंग का ये टी20 फॉर्मेट में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।

महिला टी20 क्रिकेट में इस रिकॉर्ड लिस्ट की बात करें तो हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेटर एलिसा हेली का है। एलिसा हेली ने 2 अक्टूबर 2019 को 61 गेंदों में 148 रनों (alyssa healy 148) की पारी खेली थी, जबकि दूसरे नंबर पर मेग लैनिंग का 133 रनों का स्कोर (meg lanning 133 not out) है जो उन्होंने 26 जुलाई 2019 को इंग्लैंड के विरुद्ध खेली थी।

मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेटर

मेग लैनिंग ने अपने क्रिकेट करियर में 104 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं, इनमे उनके नाम 2 शतक है। महिला टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रनों की पारी बनाने वाली लिस्ट में टॉप फाइव में 2 बार मेग लैनिंग का नाम आता है। 133 के अलावा लैनिंग ने आयरलैंड महिला टीम के विरुद्ध 126 रनों की पारी खेली थी, जो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है। मेग लैनिंग ने इस फॉर्मेट में 104 मैचों में कुल 2788 रन बनाए हैं।

और पढ़ें
Next Story