Ind Vs SA: मयंक अग्रवाल में वीवीएस लक्ष्मण को दिखती है इस भारतीय क्रिकेटर की झलक
Ind Vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने दोहरा जड़ने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जमकर तारीफ की।

India Vs South Africa पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा जड़ने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जमकर तारीफ की। लक्ष्मण ने अधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोटर्स के एक कार्यक्रम में कहा कि मयंक अग्रवाल सॉलिड बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस मैच को घरेलू मैच की तरह लिया। मयंक ने इंटरनेशनल मैचों में भी अपना स्टाइल बरकरार रखा है। लक्ष्मण ने आगे कहा कि वह (मयंक अग्रवाल) मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं और अपने रोल मॉडल सहवाग की तरह निडर होकर खेलते हैं।
इससे पहले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी मयंक अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके पास भारतीय क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है। भज्जी ने कहा कि मयंक अग्रवाल एक अच्छे बल्लेबाज हैं, वह अपने पैरों का इस्तेमाल अच्छी तरह से करते हैं और आगे आते हैं और स्वीप शॉट भी मारते हैं। उनके पास बहुत कुछ है और वे इसका यूज भी करते हैं। सिंह ने कहा कि वह एक मेहनती खिलाड़ी है और घरेलू क्रिकेट बैकग्राउंड से आने वाले खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा है।
पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने 215 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही वह दिलीप सरदेसाई, विनोद कांबली और करुण नायर के बाद केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने अपने पहले शतक को दोहरे शतक में बदला है। अग्रवाल की इस पारी में 23 चौके और छह छक्के शामिल थे। कर्नाटक के 28 वर्षीय खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के साथ 317 रन की साझेदारी की और टीम के लिए एक ठोस नींव रखी।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 203 रनों से हराकर भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच 10 अक्टूबर से पुणे में शुरू होगा और भारत इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App