PBKS vs LSG: मुकाबले के दौरान केएल राहुल ने पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच, वायरल हुआ-Video

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कल यानी 29 अप्रैल को लीग का 42 वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स (PBKS vs LSG) के बीच भिड़ंत हुई। मैच से पहले मयंक की टीम पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई। इस दौरान पंजाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखने के बाद सब हैरान हैं।
राहुल ने पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच
— Babu Bhaiya (@KhopdiTodSaleKi) April 29, 2022
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं हुई। इस दौरान पंजाब किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करने आए कप्तान मयंक ने 17 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 25 रन जड़े। लेकिन इस पारी के बीच उनका विकेट चमीरा ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा डाला। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा देखा जा रहा है। बता दें कि, इस मैच में लखनऊ ने अंत के कुछ ओवेरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 20 रनों से हरा दिया था। लखनऊ की तरफ से मोहसिन खान ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जबकि कृणाल और चमीरा ने दो दो विकेट चटकाए।