मंसूर अली खान पटौदी की मां शर्मीला टैगोर से मिलने पहुंची, बिकिनी फोटोशूट को लेकर घबरा गई थी शर्मीला
पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी का आज जन्मदिन है। टाइगर पटौदी नाम से मशहूर मंसूर ने बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मीला टैगोर से शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं जिसमे सैफ अली खान और जोया अली खान बॉलीवुड में है।

5 जनवरी 1941 को जन्मे मंसूर अली खान पटौदी का आज जन्मदिन है। मंसूर अली खान मशहूर भारतीय क्रिकेटर थे, नवाब पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे। टाइगर पटौदी नाम से मशहूर मंसूर अली खान ने बॉलीवुड की अदाकारा शर्मीला टैगोर से शादी की थी। पटौदी और शर्मीला के 3 बच्चे सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान है। मंसूर अली खान ने भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले थे जिसमे उनका 203 रन का स्कोर सर्वाधिक स्कोर है।
लोगों ने कहा नहीं टिकेगा रिश्ता
पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी ने उस समय बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शर्मीला टैगोर से शादी की थी। हालांकि शर्मीला को शादी के लिए मनाना मंसूर अली खान के लिए उतना आसान नहीं था। कहा जाता है कि शर्मीला को मंसूर सालों तक चिट्ठियां लिखते रहे, एक बार तो विदेश में मंसूर ने शर्मीला को प्रपोज किया था। शर्मीला टैगोर एक अभिनेत्री थी और कयास लगाए जाते थे कि मंसूर अली खान पटौदी की मां एक बोल्ड अभिनेत्री को अपने घर की बहु नहीं बनाएगी।
एक बार तो शर्मीला के लिए मुसीबत आ गई जब मंसूर अली खान की मां उनसे मिलने मुंबई आ रही थी उससे पहले उनके द्वारा बिकिनी में शूट किए गए पोस्टर लग गए थे। शर्मीला ने प्रोडूसर को बोलकर जल्दबाजी में होर्डिंग हटवाने के लिए कहा। शर्मीला टैगोर से मिलने से पहले मंसूर अली खान पटौदी एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के साथ रिलेशनशिप में थे। एम ए के पटौदी ने 27 दिसम्बर 1969 को शर्मीला टैगोर से शादी कर ली। दोनों अलग धर्मों के थे तो इस बात को लेकर भी कयास लगाए जाते थे कि दोनों का रिश्ता ज्यादा टिकेगा नहीं लेकिन हुआ इसके उलट। शर्मीला ने अपना धर्म और नाम दोनों बदल लिए थे।
मंसूर अली खान क्रिकेट लाइफ
मंसूर अली खान का जन्म भोपाल में हुआ था। मंसूर अली खान के नाम पर जामिया यूनिवर्सिटी में खेल परिसर को उनका नाम भी दिया हुआ है। मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। मंसूर ने भारत के लिए 46 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं, जबकि प्रथम श्रेणी में 310 मैच खेले थे। 14 साल के अंतराष्ट्रीय करियर में मंसूर ने 2793 रन बनाए थे जिसमे 6 शतक शामिल है।
मंसूर अली खान पटौदी की मृत्यु दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में हुई थी। उन्हें फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। मंसूर अली खान की मौत 22 सितम्बर 2011 को हुई थी। जैसा कयास लगाया जाता था कि दोनों का रिश्ता (मंसूर अली खान और शर्मीला टैगोर) ज्यादा टिकेगा नहीं लेकिन मंसूर के आखिरी वक्त तक शर्मीला उनके साथ रही।