Manoj Tiwari ने इस फोटो पर ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, कहा- हिन्दू मुस्लिम को लड़ाना देशभक्ति नहीं
Manoj Tiwari का ये मैसेज हर उस शख्स के लिए हैं, जो देश में लड़ाई का माहौल पैदा करके देश को तोड़ना चाहता है, और इसको देशभक्ति समझता है। इस पोस्ट के साथ भी मनोज तिवारी ने फोटो शेयर की, इस फोटो में क्रिकेटर अलग अलग धर्मों की पोशाक पहने हुए हैं।

भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी (Cricketer Manoj Tiwari) ने कल रमजान 2020 की शुभकामनाएं देते (Ramadan 2020 Wishes) हुए एक फोटो शेयर की। फोटो में क्रिकेटर मनोज तिवारी मुस्लिम पोशाक (Manoj Tiwari In Muslim Dress) में हैं, और हाथों को ऊपर कर दुआ मांगते हुए नजर आ रहे हैं। बस इसके बाद ट्विटर इंस्टाग्राम पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में लग गए, किसी ने उनके इस पोस्ट को राजनीती से प्रेरित बताया तो किसी ने उन पर सस्ती लोकप्रियता बटोरने का आरोप लगाया।
क्रिकेटर मनोज तिवारी के इस पोस्ट पर अधिकतर कमेंट विरोध में ही नजर आए, शायद इसलिए उन्हें इसको लेकर एक अन्य पोस्ट भी शेयर करना पड़ा। मनोज तिवारी ने अगले पोस्ट में एक शायरी (Patriotic Poem) लिखते हुए संदेश दिया कि अगर आप इंसान है तो हर धर्म की इज्जत (Respect Every Religion) कीजिए।
हिन्दू मुस्लिमों को लड़ाना देशभक्ति नहीं- मनोज तिवारी
क्रिकेटर मनोज तिवारी ने लिखा- छोड़कर छोड़ कर ये हिन्दू मुस्लिम, ग़रीबी भी देखलो, कहा तुम अब तक अटके हुए हो, हिंदू , मुस्लिम को लड़ाने को तुम, देशभक्ति कहते हो, शायद तुम कहि भटकें हुए हो। मनोज तिवारी का ये मैसेज हर उस शख्स के लिए हैं, जो देश में लड़ाई का माहौल पैदा करके देश को तोड़ना चाहता है, और इसको देशभक्ति समझता है। इस पोस्ट के साथ भी मनोज तिवारी ने फोटो शेयर की, इस फोटो में क्रिकेटर अलग अलग धर्मों की पोशाक पहने हुए हैं।
Also Read- Kapil Dev ने बताया इन दो पूर्व कप्तानों को देखकर कटवाए हैं बाल
छोड़ कर ये हिन्दू मुस्लिम,
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) April 25, 2020
ग़रीबी भी देखलो,
कहा तुम अब तक अटके हुए हौ !!
हिंदू , मुस्लिम को लड़ाने को तुम,
देशभक्ति कहते हो,
शायद तुम कहि भटकें हुए हो !!
Respect every Religion
If u r a human being
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/BkIDkJiUsk
मनोज तिवारी क्रिकेट करियर (Manoj Tiwari Cricket Career)
34 वर्षीय मनोज तिवारी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 12 एकदिवसीय मैच और 3 टी20 मुकाबले खेले हैं। बेशक मनोज तिवारी को अंतर्राष्ट्रीय टीम में अधिक मौके नहीं मिले, लेकिन IPL में वो 100 मैचों से सिर्फ 2 मैच दूर है। मनोज तिवारी ने दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाईट राइडर्स और किंग्स एलेवेन पंजाब के लिए 98 आईपीएल मैच खेले हैं। इनमे उन्होंने 1695 रन बनाए हैं।