IPL 2023: आईपीएल में KKR को चैंपियन बनाएंगे ये खिलाड़ी, साबित होंगे टीम के ट्रंप कार्ड

Kolkata Knight Riders Team Players List Squad: दुनिया की सबसे अमीर T20 league आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होना है। इस साल एक बार फिर नीलामी के दौरान सभी टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये लुटाए। लेकिन, एक टीम ऐसी भी थी जिसने कम पैसे लगाकर कई मजबूत क्रिकेटरों को अपने साथ जोड़ा। वह टीम कोई और नहीं बल्कि दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स है। केकेआर ने कई ऐसे क्रिकेटरों को अपनी टीम में शामिल किया है, जो आईपीएल 2023 में मैच विनर साबित हो सकते हैं। आइए नजर डालते हैं केकेआर के इन खिलाड़ियों पर...
लोकी फर्ग्यूसन
लॉकी फर्ग्यूसन पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स का हिस्सा थे। इस बार वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। वह आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। पिछले सीजन में उन्होंने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था। वह अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।
लिटन दास
बांग्लादेश के लिटन दास इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पिछले कुछ समय से वह शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल 2022 में वह अपनी टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
डेविड वीज़े
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया का प्रतिनिधित्व करने वाले डेविड वीज़े दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते हैं। हाल ही में वह पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर टीम का हिस्सा थे। लाहौर की टीम इस बार भी खिताब जीतने में सफल रही। वीजे इस बार आईपीएल टीम केकेआर के लिए खेलते नजर आएंगे। वह अपनी हरफनमौला क्षमता के दम पर टीम को मैच जिता सकते हैं।
कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में लगा झटका
इसके अलावा मालूम हो कि टीम के पास पहले से ही आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन जैसे विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि IPL 2023 के 16वें सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में झटका लगा है। पीठ की चोट के कारण वह आईपीएल के आधे सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में केकेआर का टीम मैनेजमेंट नए कप्तान की तलाश में जुट गया है। हालांकि उनके टीम से बाहर होने के बाद टीम की कमान संभालने के लिए दो विदेशी खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है. शाकिब अल हसन और टिम साउदी में से किसी एक को टीम की यह अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।