क्रुणाल पांड्या ने लिया अक्षय कुमार का बाला चैलेंज, किया मजेदार डांस
इंडियन ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या ने बाला चैलेंज की वीडियो अपने ट्विटर अक्काउंट पर पोस्ट की है, जिसमें वह जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर क्रुणाल पांड्या को ये चैलेंज दिया था।

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 का गाना 'बाला', ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया हुआ है। पूरे देश में चल रहे बाला चैलेंज का खुमार कुछ इस तरह छाया है कि सेलिब्रिटीज़ भी अपने बाला चैलेंज की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।
We were super excited to do this ... This is how we get pumped 💪#BalaChallenge completed 🕺 @akshaykumar, we're big fans of your work, what do you think of our performance? @actor_mayur @meherzanmazda pic.twitter.com/k2ausZCOUr
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) October 18, 2019
अक्षय कुमार ने बाला चैलेंज इंडियन ऑल-राउंडर क्रुणाल पांड्या को भी दिया है, जिसपर क्रुणाल पांड्या ने मजेदार डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में क्रुणाल पांड्या अपने दो दोस्तों के साथ इस चैलेंज को पूरा कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले करीना कपूर और रणवीर सिंह ने भी बाला चैलेंज पर जबरदस्त वीडियो बनाया था। बता दें कि बाला असल में अक्षय कुमार की नई फिल्म हाउसफुस 4 का एक गाना है। यह चैलेंज हाउसफुल 4 की प्रोमोशन को लेकर बनाया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App