Cricket: जल्द ही मैदान पर नजर आएंगे KL Rahul, जानें कब होगा उनकी वापसी पर फैसला

Cricket: भारतीय चयनकर्ताओं ने हाल ही में आयरलैंड के आगामी दौरे के लिए केएल राहुल (KL Rahul) का नाम टीम में नहीं रखकर सबको चौंका दिया। लोगों को उम्मीद थी कि राहुल एशिया कप (Asia Cup) से पहले टीम का हिस्सा होंगे। जहां चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम में शामिल किया, वहीं केएल राहुल को जगह नहीं मिलने पर फैंस के दिमाग में कई तरह के सवाल पैदा हो रहे थे। बहुत समय से लोगों को राहुल की फिटनेस की सही जानकारी नहीं मिल रही है। अब उनको लेकर एक अच्छी खबर आने वाली है।
एशिया कप खेल सकते हैं राहुल
भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आने वाली है। बताया जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल जल्द ही बेंगलुरु (Bengaluru) में प्रैक्टिस मैच खेलते नजर आ सकते है। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल का एशिया कप में चयन लगभग तय है।
राहुल पर जल्द ही आएगा अपडेट
केएल राहुल के वापसी का सबको बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनकी उपलब्धता को लेकर अगले सप्ताह में खुलासा हो सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि राहुल को वापसी से पहले कुछ मैच खेलने की आवश्यकता है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि राहुल अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) ने अभी तक बल्लेबाज की फिटनेस के संबंध में बीसीसीआई और चयन पैनल को हरी झंडी नहीं दी है।
Also Read: Ashwin ने विंडीज बोर्ड की सुविधाओं पर उठाए सवाल, हार्दिक पांड्या ने भी जताई थी निराशा