IPL से बाहर हुए KL Rahul, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप भी करेंगे मिस

IPL 2023 की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह आईपीएल 2023 के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे। केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट कर जानकारी दी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने मैच के दूसरे ओवर में गेंद का पीछा करते हुए राहुल के दाहिने पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद उनको मैदान से वापस जाना पड़ा। बाद में केएल राहुल 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन वे एक भी रन नहीं बना पाए। चिकित्सा दल ने कहा है कि शीघ्र ही केएल राहुल जांघ की सर्जरी होगी। इस वजह से वे अगले दो महीने तक मैदान से दूर रहेंगे। ऐसे में आईपीएल के साथ-साथ केएल राहुल टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे।
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स के सपोर्ट स्टाफ मैदान से बाहर ले जाते दिख रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेडिकल टीम के साथ बात करने बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि मैं जल्द ही अपनी जांघ की सर्जरी करवाऊंगा। मेरा ध्यान आने वाले हफ्तों में अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर होगा। यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन मैं जानते हैं कि सही होने के लिए यह सही है।
केएल राहुल ने आगे लिखा, टीम के कप्तान के रूप में मुझे इस महत्वपूर्ण समय में टीम के साथ नहीं होने पर बहुत पीड़ा होती है। लेकिन मुझे विश्वास है कि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मैं इसके लिए उत्साहित रहूंगा। मैं टीम के सभी मैच देखूंगा। आगे उन्होंने टेस्ट चैमपियनशिप फाइनल के बारे में लिखा, पूरी तरह से निराश हूं कि मैं टीम इंडिया के साथ अगले महीने ओवल में नहीं रहूंगा। मैं टीम में शामिल होने और देश के लिए कुछ करूंगा। यह हमेशा मेरा ध्यान और प्राथमिकता रही है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को भी शुक्रिया किया।