KKR vs SRH : कोलकाता नाइट राइडर्स की पहली जीत, शुभमन गिल की मैच विनिंग पारी
KKR vs SRH : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच मुकाबला आबूधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

कोलकता नाइट राइडर्स ने आज आईपीएल 2020 में अपनी पहली जीत हासिल की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम को 7 विकेट से मात दी, इसमें शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। शुभमन गिल ने 62 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली।
143 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया। केकेआर की जीत में गेंदबाजों का भी महत्वपूर्ण रोल रहा, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बल्लेबाजों को पूरे मैच में परेशान किया और 142 रनों पर समेत दिया।
इससे पहले केकेआर टीम के गेंदबाज पैट कमिंस और वरुण चर्कवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की, पैट कमिंस ने जॉनी बेयरस्टो के रूप में 1 विकेट हासिल किया। कोलकाता नाइट राइडर का आईपीएल 2020 में यह दूसरा मैच था, इससे पहले टीम मुंबई इंडियंस के विरुद्ध हार गई थी। केकेआर का अगला मुकाबला 30 सितम्बर को राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध होगा।
टॉस - सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 - सुभमण गिल, सुनील नारायण, दिनेश कार्तिक, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रुसेल, पैट कमिंस, शिवम् मावी, कुलदीप यादव, के नागरकोटी, वी चक्रवर्थी
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 - डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडेय, प्रियम गर्ग, रिधिमान साहा, अभषेक शर्मा, रशीद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, मोहम्मद नबी, टी नटराजन