KKR vs SRH: कोलकाता और हैदराबाद के बीच रोमांचक जंग की उम्मीद, यहां जानें मैच से जुड़ी सभी जानकारी

KKR vs SRH: कोलकाता और हैदराबाद के बीच रोमांचक जंग की उम्मीद, यहां जानें मैच से जुड़ी सभी जानकारी
X
KKR vs SRH IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स शुक्रवार, 14 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह मैच कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में होगा।

KKR vs SRH IPL 2023: आईपीएल 2023 का 19वां मैच 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। कोलकाता और हैदराबाद दोनों टीमों का यह सीजन का चौथा मैच है। कोलकाता जहां पिछले 3 मैचों में 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, हैदराबाद अपने 3 मैचों में 2 हारकर नौवें स्थान पर है। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच जीते हैं, अब दोनों ही अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेंगी। इन दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

KKR vs SRH पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है। इस पिच पर बल्लेबाज उछाल और तेज आउटफील्ड का फायदा उठाते हैं। इसके अलावा इस पिच पर तेज गेंदबाजों को विकेट भी मिलते हैं और नई गेंद से स्विंग भी मिलती है। पिछले मैच में इसी पिच पर 200 के पार रन बने थे। ऐसे में अब केकेआर की टीम एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है।

KKR vs SRH किसका पलड़ा भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 23 मैच खेले गए हैं, जिनमें से केकेआर ने 15 मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद को सिर्फ 8 बार सफलता मिली है। यानी हेड टू हेड के आंकड़ों में कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और मौजूदा फॉर्म को देखें, तो केकेआर की टीम काफी मजबूत दिख रही है। हालांकि, हैदराबाद को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। हैदराबाद के पास भी कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।

KKR vs SRH मैच कैसे लाइव देखें

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच शाम 7.30 बजे ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे होगा। आपको बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर इस मैच का सीधा प्रसारण दर्शक देख सकते हैं। इसके अलावा दर्शक इस मैच का लुफ्त जियो सिनेमा पर भी फ्री में उठा सकते हैं।

KKR vs SRH की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता

रहमानुल्लाह गुरबाज विकेटकीपर, एन जगदीशन, नितीश राणा कप्तान, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकूल रॉय, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती

हैदराबाद

मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, एडेन मार्कराम c, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन wk, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मार्कंडेय, उमरान मलिक और मार्को यानसिन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story