KKR VS RCB का मैच आज, कौन मार सकता है बाजी, पढ़िये दोनों की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर

KKR vs RCB, IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा । आईपीएल के इस 9वें मैच में जहां केकेआर की टीम पंजाब से हारकर मैदान पर उतरेगी तो वहीं आरसीबी की टीम मुंबई इंडियंस को हराकर मैदान पर उतरेगी। ऐसे में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा और आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
KKR vs RCB किसका पलड़ा भारी
दोनों टीमों के आंकड़ों पर गौर करें तो जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा और रजत पाटीदार जैसे बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में आरसीबी की टीम इस मैच में उतरेगी। बावजूद इसके इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम के कप्तान डु प्लेसिस और किंग कोहली बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस बार भी कोलकाता की टीम आंद्रे रसेल और सुनील नरेन की जोड़ी पर ज्यादा निर्भर नजर आ रही है। ऐसे में केकेआर पर आरसीबी हावी होती दिख रही है।
टॉस का होगा अहम रोल
पिच की बात करें तो इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करती है। इसका कारण यह है कि शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलती है और बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। आईपीएल मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमें ही ज्यादा सफल रही हैं। हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगभग बराबरी का मामला सामने आया है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 जीत हासिल की है। इस मैच का लुफ्त फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
KKR vs RCB दोनों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा कप्तान, रहमानुल्लाह गुरबाज विकेटकीपर, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश अरोड़ा, मनदीप सिंह, जगदीशन, वैभव अरोड़ा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस कप्तान, विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, रीस टॉपली, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, अविनाश सिंह