Video : Nicholas Pooran की करिश्माई फील्डिंग देखकर हैरान सभी एक्सपर्ट और फैंस
Nicholas Pooran Fielding : सोशल मीडिया पर भी निकोलस पूरन की फील्डिंग की जमकर तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने ट्वीट करते हुए निकोलस पूरन की फील्डिंग की तारीफ की और लिखा - निकोलस पूरन का ये सेव अकल्पनीय था।

आईपीएल 2020 में किंग्स 11 पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को मुकाबला हुआ, और इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने ऐसी फील्डिंग की जिसे देखकर कोच जोंटी रोड्स भी उनके आगे नतमस्तक हो गए। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे।
संजू सैमसन ने शानदार शॉट खेला, इस पर सभी कॉमेंटेटर और फैंस को लगा कि ये गेंद सिक्स के लिए आराम से चली जाएगी। लेकिन इस शॉट से ज्यादा तारीफ निकोलस पूरन की फील्डिंग की हो रही है, जो उन्होंने डाइव लगाकर बॉउंड्री पर की।
सोशल मीडिया पर भी निकोलस पूरन की फील्डिंग की जमकर तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने ट्वीट करते हुए निकोलस पूरन की फील्डिंग की तारीफ की और लिखा - निकोलस पूरन का ये सेव अकल्पनीय था।
That save from Pooran was unreal!
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) September 27, 2020
Just goes on to show the high standards this format has reached.
Brilliant!#RRvKXIP pic.twitter.com/aOKEkPcT8T
राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स 11 पंजाब को 4 विकेट से मात दी, इसमें संजू सैमसन और राहुल तेवतिया ने तूफानी पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 में लगातार दूसरा मुकाबला जीता है।
Just witnessed the greatest piece of fielding in cricketing history.. Pooran you beauty !!! Take a Bow!!! @nicholas_47 pic.twitter.com/Vg28HN2xU1
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 27, 2020
Unbelievable! Easily the greatest save in the history of cricket by young Pooran. Mind blowing! pic.twitter.com/5PxVeimt3a
— Amitabh Kant (@amitabhk87) September 27, 2020