KL Rahul : केएल राहुल ने 14 दिन तक खुद को घर में कर लिया था बंद, ये थी वजह
KL Rahul : केएल राहुल कॉफी विद करण में हुए विवादित इंसिडेंट में हार्दिक पंड्या के साथ थे। मीडिया की सुर्खियों के कारण बीसीसीआई को दोनों खिलाडियों पर बैन लगाना पड़ा। 14 दिन बाद बीसीसीआई ने दोनों खिलाडियों पर से बैन हटा लिया गया।

KL Rahul : भारतीय क्रिकेट टीम ने आज ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 5-0 से मात दी। इस सीरीज में विकेट कीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। बतौर बल्लेबाज पहले ही खुद को साबित कर चुके के एल राहुल के लिए यह सीरीज बतौर विकेट कीपर एक बड़ा चैलेंज थी।
एल राहुल पर टीम के कप्तान कोहली का भरोसा देखिए कि दो विकेट कीपर होने के बाद भी के एल राहुल को बतौर विकेट कीपर मैदान पर उतारा। इससे पहले कोहली कह भी चुके थे कि लोकेश राहुल कीपर के तौर पर टीम में एकदम फिट बैठते हैं।
बीसीसीआई ने K L Rahul को कर दिया था बैन
हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और के एल राहुल का वो कॉफी विद करण वाला विवाद हम सब जानते हैं। दरअसल हार्दिक पंड्या और के एल राहुल करण जोहर के कॉफी विद करण शो में पहुंचे थे। शो के दौरान हार्दिक पंड्या ने महिलाओं के प्रति अप्पतिजनक बाते कहीं, इस दौरान के एल राहुल भी वहीं मौजूद थे। मीडिया में तूल पकड़ने के बाद बीसीसीआई ने दोनों खिलाडियों पर बैन लगा दिया। बैन के बाद दोनों खिलाडियों को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली जा रही सीरीज से वापस बुला लिया गया था। लेकिन क्या आपको पता है कि उस विवाद के बाद के एल राहुल बहुत टूट गए थे। उस विवाद के बाद के एल राहुल ने करीब 2 हफ्तों के लिए खुद को घर में कैद कर लिया था।
के राहुल न बाहर जाते थे न किसी बाहरी शख्स से मिलते थे। इतना ही नहीं उस विवाद के बाद के एल राहुल के माता पिता भी परेशान हो गए थे। राहुल के माता पिता इस बात को लेकर चिंतित थे कि अब समाज में उनकी इज्जत की फजीहत हो जाएगी, उन्हें डर था कि न जाने लोग राहुल और उनके बारे में क्या सोचेंगे।
K L Rahul की टीम में वापसी
11 जनवरी 2019 को उन पर बैन लगा, बैन को बीसीसीआई ने करीब 15 दिनों में ही हटा लिया। बैन हटने के बाद के एल राहुल ने इंडिया टीम ए फिर अंतराष्ट्रीय टीम में जगह मिली। इसके बाद के एल राहुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और न ही किसी अन्य विवाद में फंसे। के राहुल ने हर मोड़ पर खुद को साबित किया। यह हम नहीं बल्कि उनके रिकॉर्ड बता रहे हैं।
के एल राहुल ने अर्धशतक के साथ अपने अंतराष्ट्रीय करियर की वापसी की। इसके बाद के एल राहुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी 20 सीरीज में भी के एल राहुल ने एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने में कप्तान कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है। लोकेश राहुल ने मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया है। के एल राहुल ने इस सीरीज में 224 रन बनाए हैं जबकि पहले एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कप्तान कोहली के नाम था। कोहली ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 3 टी 20 मैचों में 199 रन बनाए थे।
के एल राहुल है नंबर 1
लोकेश राहुल आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की सूची में पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। लोकेश राहुल 760 अंकों के साथ लिस्ट में छठे स्थान पर है। लोकेश राहुल के आलावा कोहली टॉप 10 में शामिल है, कोहली नौवे स्थान पर है।