IPL 2023 से पहले पंजाब किंग्स का ओपनर प्लेयर टीम से बाहर, फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर कर किया ऐलान

IPL 2023 से पहले पंजाब किंग्स का ओपनर प्लेयर टीम से बाहर, फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर कर किया ऐलान
X
Punjab Kings IPL 2023: आईपीएल 16 के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन इससे पहले पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है।

Punjab Kings IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इससे पहले टीम के घातक ओपनर बल्लेबाज पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि टीम के दिग्गज खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे। वह चोट के कारण मैदान पर नहीं उतरेंगे। पंजाब किंग्स ने बेयरस्टो की जगह Australian Player मैट शॉर्ट को टीम में शामिल किया है। पंजाब किंग्स ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

इस बात की जानकारी खुद पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से क्रिकेट फैंस को दी है। पीबीकेएस ने लिखा कि हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि जॉनी बेयरस्टो अपनी चोट के कारण इस सीजन आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और अगले सीजन में उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं। उनकी जगह मैथ्यू शॉर्ट का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। बता दें कि पंजाब किंग्स का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है। यह मैच 1 अप्रैल को मोहाली में खेला जाना है।

जॉनी बेयरस्टो का बाहर होना पंजाब के लिए बड़ा झटका

जॉनी बेयरस्टो का आईपीएल से बाहर होना पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि यह इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज अकेले अपने बल्ले से टीम के लिए मैच बदलने का गुद्दा रखता है। हालांकि, पंजाब के लिए राहत की बात यह है कि लियाम लिविंगस्टोन IPL 2023 में पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का यह दाएं हाथ का ऑलराउंडर शीर्ष क्रम का बल्लेबाज है। मैथ्यू शॉर्ट बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा रह चुके हैं। मैथ्यू शॉर्ट पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से फायदा पहुंचा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story