Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जसप्रीत बुमराह ने इन 3 बल्लेबाजों को आउट कर बनाया था हैट्रिक का रिकॉर्ड, हैट्रिक लेने तीसरे भारतीय

Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 14 मैच खेले हैं। इस फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह ने कुल 68 विकेट चटकाए हैं। बुमराह टेस्ट क्रिकेट की इनिंग में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड 5 बार बनाया है।

जसप्रीत बुमराह ने इन 3 बल्लेबाजों को आउट कर बनाया था हैट्रिक का रिकॉर्ड, हैट्रिक लेने तीसरे भारतीय
X
Jasprit Bumrah Hat Trick

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज से ठीक 1 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली थी, जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए थे। जसप्रीत बुमराह से पहले भारतीय पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज इरफान पठान टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने थे। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 44वें गेंदबाज थे।

वेस्ट इंडीज के विरुद्ध बनाया था रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के विरुद्ध बनाया था। जसप्रीत बुमराह ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो, शामारह ब्रुक्स और रोस्टन को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर ये कारनामा किया था। बुमराह ने इस ऐतिहासिक मैच में निम्न बल्लेबाजों को इस तरह आउट किया था।

1st विकेट- Darren Bravo (कैच, लोकेश राहुल)

2nd विकेट - Shamarh Brooks (एलबीडबल्यू)

3rd विकेट - Roston Chase (एलबीडबल्यू)

Also Read - कोरोना टेस्ट करवाने नहीं पहुंचे लियोनेल मेस्सी, बार्सिलोना से अलग होने की आशंका बढ़ी

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट करियर

जसप्रीत बुमराह ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट में पर्दापण साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 5 जनवरी 2018 में किया था। जसप्रीत बुमराह ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 14 मैच खेले हैं। इस फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह ने कुल 68 विकेट चटकाए हैं। बुमराह टेस्ट क्रिकेट की इनिंग में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड 5 बार बनाया है।

और पढ़ें
Next Story