Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Ramadan 2020: Irfan Pathan ने रमजान पर दिया प्यारा संदेश, कहा इससे बेहतर मौका कभी नहीं आया

Ramadan 2020: भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि हम हर बार काम में व्यस्त रहते हैं, और ऑफिसों में काम करते वक्त रोजा रखने में कहीं न कहीं कमी रह जाती है ये बात हम सबको पता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि लॉकडाउन के कारण हम अपने घरों में हैं।

कोरोना ब्रेक के बाद गेंदबाजों को लय पाने में लगेंगे 4 महीने - इरफान पठान
X
Irfan Pathan (File Image)

Ramadan 2020 : भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने रमजान की शुभकामनाएं (Happy Ramadan 2020) देते हुए प्यारा संदेश देशवासियों को दिया है। इरफान पठान ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- बहुत लोग बात कर रहे हैं कि इस बार रमजान का महीने (Ramadan Month) बहुत मुश्किल से गुजरने वाला है, ये खुदा का इल्जाम है। इरफान पठान ने आगे कहा ऐसा नहीं है मेरे दोस्त बल्कि इस बार का रमजान महीना हमारे लिए मौका है अपनी इबादत में बढ़ौतरी करने का।

भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि हम हर बार काम में व्यस्त रहते हैं, और ऑफिसों में काम करते वक्त रोजा रखने में कहीं न कहीं कमी रह जाती है ये बात हम सबको पता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि लॉकडाउन के कारण हम अपने घरों में हैं। इस वजह से हमें ज्यादा से ज्यादा नमाज़ पढ़ने का मौका मिलेगा, इबादत अधिक करने का मौका मिलेगा।

इरफान पठान ने कहा इससे बेहतर रमजान का महीना नहीं आ सकता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने प्यार भरा संदेश देते हुए कहा कि इससे पहले कभी रमजान न कभी आया है और न आएगा। अगर हम इस सोच के साथ चलेंगे तो ये रमजान का महीना बहुत ही खूबसूरत तरीके से गुजरेगा।

Also Read- Rohit Sharma बोले- ये सब चीन के लोगों की करतूत, हम सबको घर पर बैठा दिया


और पढ़ें
Next Story