Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज के लिए आयरलैंड ने की 21 सदस्य ट्रेनिंग टीम की घोषणा

आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए कोरोना काल में यह पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज होगी, वहीं इससे पहले टीम 2 अभ्यास मैच भी खेलेगी। आयरलैंड ने इस दौरे के लिए 21 सदस्य ट्रेनिंग दल की घोषणा की है। एंड्रयू बलबिर्नी आयरलैंड के इस दल की कमान संभालेंगे।

इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज के लिए आयरलैंड ने की 21 सदस्य ट्रेनिंग टीम की घोषणा
X
Ireland Cricket Team

इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट मैच की सीरीज शुरू हो चुकी है, जो कोरोनावायरस के बाद खेली जाने वाली पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज है। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज के बाद आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ भी तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए कोरोना काल में यह पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज होगी, वहीं इससे पहले टीम 2 अभ्यास मैच भी खेलेगी। आयरलैंड ने इस दौरे के लिए 21 सदस्य ट्रेनिंग दल की घोषणा की है। एंड्रयू बलबिर्नी आयरलैंड के इस दल की कमान संभालेंगे।

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड वनडे सीरीज

इंग्लैंड क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड के बीच यह तीन मैचों की सीरीज 30 जुलाई से शुरू होगी। दोनों के बीच दूसरा मैच 1 अगस्त और आखिरी वनडे मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट और टी20 मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत 5 अगस्त से होगी। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी आयरलैंड के विरुद्ध सीरीज के लिए ट्रेनिंग टीम की घोषणा की थी।

Also Read - CPL 2020 : कोरोना के बीच शुरू होने वाली पहली टी20 लीग, 18 से शुरू होगा टूर्नामेंट


और पढ़ें
Next Story