Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL Records: इन खिलाड़ियों ने जीता है सबसे ज्यादा बार 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड, पहले नंबर वाला है खतरनाक

जल्द ही आईपीएल 2022 (IPL 2022) को अपना विजेता मिल जाएगा। इस सीजन टीमों की संख्या बढ़ जाने के कारण मुकाबलों की संख्या भी बढ़ गई है।

IPL Records: इन खिलाड़ियों ने जीता है सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड, पहले नंबर वाला है खतरनाक
X

खेल। जल्द ही आईपीएल 2022 (IPL 2022) को अपना विजेता मिल जाएगा। इस सीजन टीमों की संख्या बढ़ जाने के कारण मुकाबलों की संख्या बढ़ गई है। इस बार आईपीएल से जुड़ी दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) शानदार लय में नजर आ रही हैं। जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने खराब प्रदर्शन से सभी फैंस को निराश किया है। आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने आईपीएल से सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता है।

1. एबी डी विलियर्स (AB de Villiers)

आईपीएल में सबसे घातक बल्लेबाजी करने के लिए एबी डीविलियर्स को जाना जाता है। इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को जीताया है। इस दौरान सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाली लिस्ट में सबसे ऊपर डीविलियर्स ही काबिज हैं। इस शानदार बल्लेबाज ने आईपीएल में 25 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है।

2. क्रिस गेल (Chris Gayle)

आईपीएल में बड़े बड़े छक्के जड़ने के लिए क्रिस गेल को जाता जाता है। ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है। क्रिस गेल को आईपीएल में 22 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने आईपीएल के 142 मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4965 रन जड़े हैं। जिसमें 6 शतक समेत 31 अर्धशतक शामिल हैं।

3. डेविड वॉर्नर (David Warner)

इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर का नाम तीसरे नंबर पर मौजूद है। वॉर्नर को आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 18 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया है। बता दें कि, इस सीजन वार्नर हैदराबाद नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल रहे हैं।

और पढ़ें
Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

Sub Editor


Next Story