पाक लीग से 5 गुना अधिक IPL की इनामी राशि, देखें 2008 से 2023 तक की प्राइज लिस्ट

पाक लीग से 5 गुना अधिक IPL की इनामी राशि, देखें 2008 से 2023 तक की प्राइज लिस्ट
X
आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा इनामी राशि वाली क्रिकेट लीग है। PSL, BBL जैसे अन्य लीग के मुकाबले इंडियन प्रीमियम लीग की इनामी राशि कई गुना अधिक है। आइये आपको बताते हैं कि 2008 से लेकर अब तक आईपीएल की इनामी राशि कितनी रही है।

दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग का तमगा रखने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में दुनियाभर के स्टार क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं। सभी खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में मिलने वाली भारी-भरकम इनामी राशि के लिए आईपीएल का हिस्सा बनना चाहते हैं। 2008 में शुरू हुई यह क्रिकेट लीग खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसाती हैं। आज हम आपको 2008 के पहले सीजन से लेकर आईपीएल के 16वें सीजन 2023 तक के बढ़ी हुई इनामी राशि के बारे में बताएंगे। इसके साथ यह भी जानेंगे कि बिग बैश लीग (BBL), पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL), द हंड्रेड (The Hundred) समेत अन्य लीग और आईपीएल के इनामी राशि (Prize Money) में कितना बड़ा अंतर है।

आईपीएल 2023 की प्राइज मनी

आईपीएल के पहले सीजन में 2008 की कुल इनामी राशि 12 करोड़ रुपये थी। इसमें आईपीएल के पहले सीजन की विजेता (Winner) टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 4.8 करोड़ रूपये मिले थे और उपविजेता (Runners-up) टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) को 2.4 करोड़ रूपये मिले थे। वहीं, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 1.2 करोड़ रूपये की इनामी राशि मिली थी। आईपीएल के पहले सीजन में ट्रॉफी उठाने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान शेन वार्न को 1.2 मिलियन को राशि मिली थी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें सीजन में आईपीएल की कुल इनामी राशि 46.5 करोड़ रूपये है। इसमें विजेता टीम (Winning Team) को 20 करोड़ रूपये, उपविजेता टीम (Runners-up) को 13 करोड़ रूपये और तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमशः 7 और 6.5 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। वहीं, आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप (Orange Cap) जीतने वाले खिलाड़ी और पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप (Purple Cap) विजेता को15 लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा। आईपीएल सीजन के इमर्जिंग प्लेयर (Emerging player of the tournament IPL 2023) का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 20 लाख रूपये, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (Super striker player of the season 2023) का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रूपये, पॉवर प्लेयर ऑफ द सीजन (Power player of the season) का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी, मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (Most valueable player of the season), गेमचेंजर प्लेयर ऑफ द सीजन (Gamechanger player of the season) और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला खिलाड़ी (Most sixes of the season) का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को 12-12 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

दुनिया के अन्य क्रिकेट लीग में विजेता को मिलने वाली इनामी राशि

• साउथ अफ्रीकन टी-20 लीग (SA20) विजेता टीम को सनराइजर्स ईस्टर्न कैप (Sunrisers eastern cap) 15 करोड़ रूपये की इनामी राशि मिली है।

• कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में विजेता टीम को 8.14 करोड़ रूपये की इनामी राशि मिलती है।

• भारत के वूमेंस प्रीमियर लीग( WPL) के पहले सीजन की विनिंग टीम मुंबई इंडियंस को 6 करोड़ रूपये मिले थे।

• दुबई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT) की इनामी राशि 5.7 करोड़ रूपये है।

• पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में विजेता को मिलने वाली इनामी राशि 3.40 करोड़ रूपये है।

• ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में चैंपियन को मिलने वाली इनामी राशि 3.66 करोड़ रूपये है।

• बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में विनर को 1.53 करोड़ रूपये मिलते हैं।

• इंग्लैंड के द हंड्रेड क्रिकेट लीग में विनर टीम को 1.3 करोड़ रूपये मिलते हैं।

2008 से 2023 तक आईपीएल ट्राॅफी विजेता को मिलने इनामी राशि

  • पहले दो सत्रों 2008 और 2009 के लिए विजेता टीमों को 4.8 करोड़ रुपये मिले, जबकि उपविजेता टीम को 2.4 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया।
  • 2010 में विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि को 10 करोड़ रुपये, उपविजेताओं के लिए 5 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया गया था और यह 2013 तक लागू रहा।
  • 2014 और 2015 में विजेताओं को 15 करोड़ रुपये मिले, जबकि फाइनलिस्ट को 10 करोड़ रुपये मिले।
  • 2016 में विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 20 करोड़ रुपये और उपविजेता के लिए 11 करोड़ रुपये हो गई। विजेता की इनामी राशि 2019 तक 20 करोड़ रुपये रही। लेकिन 2018 और 2019 में उपविजेता को 2016 और 2017 में 11 करोड़ रुपये की तुलना में 12.5 करोड़ रुपये मिले।
  • एक दशक से अधिक समय में पहली बार महामारी के कारण 2020 में पुरस्कार राशि कम कर दी गई थी। विजेताओं को सिर्फ 10 करोड़ रुपये मिले, जबकि उपविजेताओं को 6.25 करोड़ रुपये मिले।
  • कई देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बावजूद, विजेता टीम को फिर से आईपीएल 2021 के लिए 20 करोड़ रुपये मिले। उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिले।
  • आईपीएल विजेताओं के लिए आईपीएल 2022 की पुरस्कार राशि 20 करोड़ रुपये थी, जबकि उपविजेता को 13 करोड़ रुपये मिले थे।
  • इस साल आईपीएल 2023 के विजेता को विजेता 20 करोड़ रुपये और उपविजेता को 13 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story