Sunday Special: IPL 2022 Mega Auction में इन युवा खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली

Sunday Special: IPL 2022 Mega Auction में इन युवा खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली
X
इस बार के ऑक्शन में सबसे ज्यादा नजर विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy 2021) में खेले वाले खिलाड़ी पर रहेगी। पिछले सीजन तक इसमें महज 8 टीमें हिस्सा लेती थीं लेकिन इस बार इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। जिससे रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा।

खेल। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) इस साल फरवरी में होने जा रहा है। इस बार के ऑक्शन में सबसे ज्यादा नजर विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy 2021) में खेले वाले खिलाड़ी पर रहेगी। पिछले सीजन तक इसमें महज 8 टीमें हिस्सा लेती थीं लेकिन इस बार इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। जिससे रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा। इसलिए इस सीजन के ऑक्शन में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों पर करोडों रुपए की बारिश हो सकती है। इस लिस्ट में इन पांच युवा खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजर होगी।

1.ऋषि धवन


विजय हजारे ट्रॉफी इस बार हिमाचल प्रदेश की टीम ने अपने नाम की है। इस टीम की कमान ऋषि धवन के हाथों में है। उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम किया। इस लिस्ट में ऋषि धवन के साथ-साथ भारतीय टीम और हरियाणा के युजवेंद्र चहल भी हैं। जिन पर इस नीलामी में कोरड़ों का दांव लग सकता है। बता दें कि युजवेंद्र को पिछले साल आरसीबी ने रिलीज कर दिया था। वहीं ऋषि धवन ने इस बार विजय हजारे टूर्नामेंट में 8 मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 458 रन अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने 52 चौके और 8 छक्के भी लगाए। साथ ही 17 विकेट भी झटके।

2.शाहरुख खान


तमिलनाडु के बेहतरीन बल्लेबाज शाहरुख खान भी विजय हजारे ट्रॉफी में काफी चमके थे। उन्होंने कई बेहतरीन पारियां भी खेलीं, और अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित भी किया है। कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने 79 रनों की यादगार पारी खेली और अपनी टीम को जीत भी दिलाई। वहीं वो ए लिस्ट के खिलाड़ी हैं उन्होंने कुल 33 मुकाबलों में 737 रन बनाए हैं। पिछले साल आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज किया है इसलिए इस बार शाहरुख खान को हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।

3.वॉशिंगटन सुंदर


तमिलानडु के स्टार खिलाड़ी और भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर मौजूदा वक्त में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस लिए अगर मेगा ऑक्शन 2022 में इनपर करोड़ों का दांव लगा भी तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। क्योंकि इस बार विजय हजारे टूर्नामेंट में सुंदर ने 8 मुकाबलों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ये तीसरे गेंदबाज हैं।

4.शिवम मावी


ऑलराउंडर शिवम मावी आईपीएल में कई बार अपने प्रदर्शन से फ्रेंजाइजियों का दिल जीत चुके हैं। केकेआर ने उन्हें पिछले साल रिलीज कर लिया था जिस कारण अब सभी फ्रेंचाइजियों के पास उनके नाम का विकल्प भी है। हाल ही मे हुए विजय हजारे टूर्नामेंट में उन्होंने एक मुकाबले में महज 48 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। जो किसी भी टीम को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story