Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL 2020: IPL गवर्निंग कॉउन्सिल मीटिंग में आईपीएल शेड्यूल को लेकर फैसला!

IPL 2020: राहुल द्रविड़ इस मीटिंग में नेशनल क्रिकेट अकेडमी के मुद्दों को भी उठा सकते हैं और सौरव गांगुली व् अन्य सदस्यों संग इस पर बात कर सकते हैं।

IPL 2020: IPL गवर्निंग कॉउन्सिल मीटिंग में आईपीएल शेड्यूल को लेकर फैसला!
X

इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग कॉउन्सिल मीटिंग आज नई दिल्ली में हो रही है। आज दिल्ली में हो रही आईपीएल की गवर्निंग कॉउन्सिल मीटिंग में आईपीएल 2020 को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस मीटिंग में आईपीएल 2020 की अंतिम तैयारियों को फाइनल किया जा सकता किया जा रहा है।

इस मीटिंग में बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरव गांगुली भी पहुंचे हैं। इस मीटिंग में पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर राहुल द्रविड़ भी मौजूद हैं। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बृजेश पटेल ने आईपीएल गवर्निंग कॉउन्सिल मीटिंग को लीड कर रहे हैं।

राहुल द्रविड़ इस मीटिंग में नेशनल क्रिकेट अकेडमी के मुद्दों को भी उठा सकते हैं और सौरव गांगुली व् अन्य सदस्यों संग इस पर बात कर सकते हैं। इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस मीटिंग में बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी और क्रिकेट गवर्निंग बॉडी के मैनेजर सबा करीम भी मौजूद हैं।

आईपीएल 2020 शेड्यूल

आईपीएल 2020 में अब थोड़ा समय ही बचा है। उम्मीद है कि अप्रैल की शुरुआत में आईपीएल 2020 आरम्भ हो सकते हैं। आईपीएल करीब डेढ़ महीने तक चलते हैं। इस मीटिंग में आईपीएल 2020 के शेड्यूल को लेकर चर्चा होगी। इस मीटिंग में दूसरा सबसे बड़ा फैसला वेन्यू को लेकर किया जाएगा, इस मीटिंग में फाइनल वेन्यू लिस्ट तैयार की जा सकती है।

IPL Time Table 2020: 5 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल का टाइम टेबल!


और पढ़ें
Next Story