IPL Auction 2022: नीलामी में इंग्लैंड के ये क्रिकेटर हुए मालामाल, इस खिलाड़ी को मिले 11.50 करोड़ रुपये

IPL Auction 2022: नीलामी में इंग्लैंड के ये क्रिकेटर हुए मालामाल, इस खिलाड़ी को मिले 11.50 करोड़ रुपये
X
आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के दौरान इंग्लैंड (England) के कुल 11 क्रिकेटरों की बोली लगी। इस बोली के दौरान ना बिकने वाले खिलाड़ियों में कई बड़े नाम भी शामिल हैं जिनकी कोई खरीदार तक नसीब नहीं हुआ।

खेल। आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के दौरान इंग्लैंड (England) के कुल 11 क्रिकेटरों की बोली लगी। इस बोली के दौरान ना बिकने वाले खिलाड़ियों में कई बड़े नाम भी शामिल हैं जिनकी कोई खरीदार तक नसीब नहीं हुआ। ना बिकने वाली इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम इयोन मोर्गन का इन्होंने ही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को फाइनल में प्रवेश करवाया था। आइए जानें कौन से हैं इंग्लैंड के वह खिलाड़ी जिनकी नीलामी के दौरान बड़ी रकम में खरीदा गया।

इंग्लैंड का ये खिलाड़ी बिका सबसे महंगा

आईपीएल 2022 की निलामी के दौरान इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन सबसे महंगे बिकने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी रहे। उनको पंजाब किंग्स ने बड़ी बोली लगाते हुए 11.50 करोड़ रुपये की बड़ी राशी में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। जबकि दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्च को मुंबई ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है।

आईपीएल नीलामी के दौरान इंग्लैंड के बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

1. टायमल मिल्स को मुंबई इंडियंस ने 1.50 करोड़ की रकम में खरीदा।

2. जॉनी बेयरस्टो को पंजाब ने 6.75 करोड़ में खरीदा।

3. मार्क वुड को 7.50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा।

4. जेसन रॉय को 2 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीदा।

5. डेविड विली को 2 करोड़ रुपये में आरसीबी ने खरीदा।

6. एलेक्स हेल्स को 1.50 करोड़ में रुपये केकेआर ने खरीदा।

7. क्रिस जॉर्डन को 3.60 करोड़ रुपये की रकम में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा।

8. सैम बिलिंग्स को 2 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा।

9. लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रकम में बिकने वाले खिलाड़ी हैं उनको पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है।

10. दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ में मुंबई ने खरीदा।

11. बेनी हॉवेल को 40 लाख रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story