IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल होगी भिड़ंत, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल होगी भिड़ंत, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11
X
IPL 2023 SRH vs RR: आईपीएल 2023 का चौथा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें रविवार यानी 2 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे आमने-सामने होंगी।

SRH vs RR: आईपीएल 2023 का चौथा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें रविवार यानी 2 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे आमने-सामने होंगी। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान टीम की कमान जहां संजू सैमसन के हाथों में होगी। वहीं, भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। ऐसे में कौन सी टीम किसी दूसरी टीम पर भारी पड़ सकती है, कैसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट आइये आपको बताते हैं।

SRH vs RR match weather and pitch report

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच में मौसम की बात करें, तो दोपहर से शुरू होने वाले इस मैच में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। हालांकि, मैच के दौरान आसमान में हल्के बादल भी देखे जा सकते हैं। वहीं, पिच की बात करें तो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मुफीद है। यहां रनों का पीछा करना आसान रहा है। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। यहां हुए पिछले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही सफलता मिली है।

SRH vs RR match head to head

इसके अलावा दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच 16 मैच खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद को 8 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि राजस्थान रॉयल्स को भी 8 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इन आंकड़ों के लिहाज से दोनों ही टीमें बर्बर नजर आ रही हैं।

SRH vs RR match फ्री कैसे देखें

आईपीएल 2023 में खेले जाने वाले मैचों का लाइव टेलीकास्ट पिछले सीजन की तरह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, अगर आप इस सीजन के सभी मैच फ्री में देखना चाहते हैं, तो आपको अपने फोन में Jio Cinema ऐप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आप इस सीजन के सभी मैच मुफ्त में JioCinema पर लाइव-स्ट्रीम देख सकते हैं।

SRH vs RR match की प्लेइंग इलेवन

Sunrisers Hyderabad Possible Playing XI: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, आदिल राशिद, टी नटराजन और उमरान मलिक।

Sunrisers Hyderabad Possible Playing XI: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story