IPL 2023: 4 साल बाद होगा ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन, रश्मिका और तमन्ना बिखेरेंगी मैच से पहले अपना जलवा

IPL 2023: 4 साल बाद होगा ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन, रश्मिका और तमन्ना बिखेरेंगी मैच से पहले अपना जलवा
X
IPL 2023 Opening Ceremony: आईपीएल 2023 से पहले प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। 4 साल के बाद बीसीसीआई आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी दोबारा शुरू करने जा रहा है।

IPL 2023 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल 2023 सीजन शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। आईपीएल के 16वें संस्करण में 70 लीग मैच होंगे और ये सभी मैच 12 मैदानों पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में होगा। इसको लेकर बीसीसीआई आईपीएल के 16वें सीजन को खास बनाने की तैयारी में है। इस बार आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना अपना जलवा बिखेरेंगी ।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी ओपनिंग सेरेमनी

मालूम हो कि चार साल के अंतराल के बाद बीसीसीआई आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी दोबारा शुरू करने की तैयारी में है। पिछले तीन वर्षों से, COVID-19 प्रतिबंधों के कारण IPL उद्घाटन समारोह नहीं हुआ है। हालांकि अब जब पाबंदियां खत्म हो गई हैं और जनजीवन सामान्य हो गया है, तो आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी इस बार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। आपको बता दें कि बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हां, 31 तारीख को ओपनिंग सेरेमनी होगी। यह एक छोटा सा कार्यक्रम होगा, लेकिन होम एंड अवे फॉर्मेट की वापसी के साथ, हमने दर्शकों का जश्न मनाने के साथ स्वागत करना आवश्यक समझा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि बीसीसीआई ने तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना जैसे लोकप्रिय कलाकारों से आईपीएल के उद्घाटन समारोह में लाइव परफॉर्म करने के लिए संपर्क किया है।

52 दिनों तक खेला जाएगा आईपीएल

गौरतलब है कि इस बार आईपीएल में मैच होम अवे फॉर्मेट में खेले जाएंगे। सभी टीमें 7 मैच अपने घरेलू मैदानों पर और 7 मैच अन्य मैदानों पर खेलेंगी। आईपीएल 2023 का महाकुंभ 52 दिनों तक चलेगा। आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए 10 टीमें इससे जूझती नजर आएंगी। इसके अलावा आईपीएल के 16वें सीजन के मैच भारत के 12 अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। इनमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला के स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story