IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स और एलएसजी के भाग्य का होगा फैसला, पढ़िये अपडेट्स

Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 के 74 मैचों में से 66 मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को छोड़कर अबतक कोई भी टीम प्लेऑफ (Playoffs) के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए अभी तीन टीमों लिए जगह खाली है, जिसमें कुल छ: टीमों के पहुंचने के चांस है।
आज आईपीएल का 67वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स(Chennai Superkings) और दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में दोपहर 3:30 बजे से खेला जा रहा है। अगर धोनी की टीम यह मैच जीतती है, तो वह सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं हार का समाना करने के बावजूद उसे नंबर दो पर बने रहने के लिए उसे लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हार की दुआ करनी होगी।
Kings take to the Dilli Darbaar today!👑#DCvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/H6ADs1TGSo
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 20, 2023
आज का दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से ईडन गार्डेन, कोलकाता में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा। अगर लखनऊ यह मैच जीतती है, तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं लखनऊ के खिलाफ हार मिलने के बाद केकेआर (KKR) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। अगर कोलकाता नाइटराइडर्स को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है, आज का मैच केकेआर को बहुत बड़े अंतर से जीतना होगा।
इसके बाद प्लेऑफ के लिए मुकाबला और रोचक हो जाएगा, जिसमें से कल होने वाले मुकाबले में से मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स में से कोई एक टीम क्वालीफाई करेगी। ग्रुप चरण के आखिरी दो मैच 21 मई को हैं। पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद है और दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस है।