IPL 2023: केकेआर बनाम एमआई का मैच कल, यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर प्लेइंग 11 तक सबकुछ

IPL 2023: केकेआर बनाम एमआई का मैच कल, यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर प्लेइंग 11 तक सबकुछ
X
IPL 2023 KKR vs MI: आईपीएल के चल रहे सीजन के 22वें मैच में, मुंबई इंडियंस रविवार, 16 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करने वाली है।

IPL 2023 KKR vs MI: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें 16 अप्रैल को डबल हेडर के पहले मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मुंबई और कोलकाता के बीच यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। कोलकाता अपना 5वां मैच मुंबई के खिलाफ खेलेगी, जबकि मुंबई का यह चौथा मैच होगा। कोलकाता जहां वानखेड़े में बड़ी जीत की तलाश में होगी। वहीं, मुंबई दिल्ली के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़ी पूरी जानकारी।

KKR vs MI पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है। यहां की पिच पर ज्यादा उछाल और बेहतरीन आउटफील्ड की वजह से आसानी से शॉट खेले जा सकते हैं। इस पिच पर टी20 फॉर्मेट में पहली पारी का औसत स्कोर 189 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 169 रन है। वानखेड़े में अक्सर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती है।

KKR vs MI दोनों के रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 31 मैच हुए हैं। इनमें से मुंबई को 22 मैचों में जीत मिली है, जबकि केकेआर को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा रोहित शर्मा की टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। वहीं, केकेआर को कुल मिलाकर दो बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य मिला है।

KKR vs MI कब, कहां और कैसे लाइव मैच देखना है

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानी 3 बजे निर्धारित किया गया है। इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच को जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं।

KKR बनाम MI दोनों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा कप्तान, ईशान किशन विकेटकीपर, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर और अरशद खान।

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, नारायण जगदीसन, नितीश राणा कप्तान, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन और उमेश यादव।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story