IPL 2023: चेन्नई और गुजरात के बीच पहला मुकाबला आज, जानिए फोन में फ्री कैसे देखें पूरा सीजन

IPL 2023: चेन्नई और गुजरात के बीच पहला मुकाबला आज, जानिए फोन में फ्री कैसे देखें पूरा सीजन
X
How to watch IPL 2023 2023 full season free on Mobile : आईपीएल 2023 आज यानी 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। ये सीजन दर्शक कैसे अपने फोन फ्री देख सकते आइये आपको बताते है।

How to watch IPL 2023 2023 full season free on Mobile : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच के लिए तैयार हैं और उन्होंने अपनी पूरी प्लानिंग कर ली है। हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। तो वहीं, कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे।

7:30 बजे से देख सकते लाइव

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच आज भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से देख सकते हैं। मैच से पहले टॉस शाम सात बजे होगा। हालांकि कई लोग स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ नहीं उठा सकते। यदि आप उन लोगों में से एक हैं जो स्टेडियम नहीं जा सकते हैं और सब्सक्रिप्शन खरीदने पर पैसा बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए कुछ उपयोगी खबर हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस मैच को फ्री में कहां लाइव देख सकते हैं और आईपीएल 2023 के पूरे सीजन का लुत्फ उठा सकते हैं।

फोन में देखने के लिए अपनाये ये तरीका

अगर आप बिना कोई पैसा खर्च किए मुफ्त में मैच देखना चाहते हैं, तो आपको बस अपने स्मार्टफोन या अन्य पोर्टेबल डिवाइस पर Jio Cinema ऐप इंस्टॉल करना होगा। इस ऐप में आप इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो लोग जियो सब्सक्राइबर नहीं हैं, वे भी जियो सिनेमा ऐप में लॉग इन करके मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए यहां कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है। Jio Cinema App भी डाउनलोड करने के लिए निःशुल्क है जिसे आप विभिन्न ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आप 12 भारतीय भाषाओं में मैच कमेंट्री सुन सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story