IPL 2023 Playoffs 2: गुजरात टाइटंस को रास नहीं आता घरेलू मैदान, देखें पिछला रिकॉर्ड

IPL 2023: गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) के फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में क्वालीफायर 2 (Qualifier 2) के विजेता का इंतजार कर रही है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली जीटी (GT) ने क्वालीफायर 1 में सीएसके (CSK) का सामना किया। लेकिन सीएसके के खिलाफ गुजरात टाइटंस को 15 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में गुजरात टाइटंस का लक्ष्य मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करके लगातार दूसरे फाइनल में प्रवेश करना होगा। टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के दौरान जीटी सबसे अच्छी टीम थी, कुल 20 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर रही थी। शीर्ष दो में रहने की वजह से गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचने के लिए उनको एक अतिरिक्त मौका मिला है।
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर 2 में प्रवेश करने के लिए एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस पांच बार की चैंपियन है और नॉकआउट (Knockout) मैचों के बारे में काफी अनुभवी है। यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 26 मई को शाम 7:30 से खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और उनके पूर्व आईपीएल कप्तान रोहित शर्मा को आमने-सामने देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें - लसिथ मलिंगा से क्या सीखा मथीशा पथिराना ने, जानिए यहां
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड (Head to हेड)
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने अब तक एक-दूसरे से तीन मैच खेल चुके हैं, जिनमें MI का पलड़ा भारी रहा है। इनके बीच हुए अब तक कुल तीन मुकाबले में से 2 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है। वहीं, हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस का रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस ने अब तक अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले हैं। इनमें से गुजरात टाइटंस को 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अपने घरेलू मैदान पर गुजरात की जीत प्रतिशत (Winning Persentage) 62.5 का रहा है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद के आंकड़े
• आईपीएल के 16वें सीजन के दौरान अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 मैचों में जीत मिली है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की है।
• नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का उच्चतम स्कोर (Highest Score) 227 का रहा है। यह स्कोर जीटी (GT) ने लखनऊ (LSG) के विरुद्ध बनाया था।
• इस मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस का सर्वाधिक स्कोर 207 रन का है।
• नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का न्यूनतम स्कोर (Lowest Score) 102 रनों का है, राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) ने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ बनाया था।
• नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के पहली पारी का औसत स्कोर 166.4 है। जबकि 2023 में आईपीएल के पहली पारी का औसत स्कोर 187.2 है।
• आईपीएल 2023 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली पारी का विजयी औसत स्कोर 188 रन का है, जबकि आईपीएल के इतिहास में यह 176.5 का है।
• आईपीएल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों का विनिंग परसेंटेज (Winning Percentage) 52 का रहा है।
• पावरप्ले (Powerplay) के दौरान औसत बल्लेबाजी स्कोर 47.20 का है, जबकि डेथ ओवर्स (Death Overs) या आखिरी के 5 ओवर्स में एवरेज स्कोर 50.5 का रहा है।