IPL 2023 DC vs LSG: पंत के बगैर राहुल से लड़ेगी वार्नर की सेना, जानें कहां और कैसे देखें लाइव

IPL 2023 DC vs LSG: आईपीएल 2023 में आज पहला डबल हेडर खेला जाएगा। आईपीएल का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। दिल्ली कैपिटल्स अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत के बिना मैदान में उतरेगी। बता दें कि कार एक्सीडेंट और सर्जरी के बाद पंत आराम कर रहे हैं। उनकी जगह डेविड वॉर्नर दिल्ली की कमान संभाल रहे हैं।
दिल्ली उन टीमों में से है जो 15 सीजन खेलने के बावजूद ट्रॉफी के लिए तरस रही है। वहीं, केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ ने पहले ही सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि, टीम खिताब के करीब नहीं पहुंच सकी। इस साल केएल राहुल की अगुवाई में टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
DC vs LSG Match Pitch Report
इसके अलावा अगर लखनऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम की बात करें, तो टी20 के लिहाज से यहां की पिच काफी संतुलित है। पिच बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित होती है। पिच पर बल्ले और गेंद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। यहां खेले गए कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है। ऐसे में यहां टॉस अहम भूमिका निभा सकता है।
DC vs LSG Match यहां देखें लाइव
पिछले सीजन में जब लखनऊ सुपरजायंट्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी, तो दिल्ली कैपिटल्स बाहर हो गई थी। डेविड वॉर्नर वो कप्तान हैं, जिन्होंने हैदराबाद को खिताब दिलाया है। अब वह दिल्ली के लिए भी ऐसा ही करने को तैयार हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा आप Jiocinema पर 10 अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
DC vs LSG संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपरजायंट्स - केएल राहुल कप्तान, कायल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन विकेटकीपर, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, मार्क वुड, आवेश खान, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।
दिल्ली कैपिटल्स - डेविड वॉर्नर कप्तान, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिले रोसो, सरफराज खान विकेटकीपर, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद।