IPL 2022: विराट कोहली को आई एबी डिविलियर्स की याद, बोले अगर...

खेल। आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन में आरसीबी (RCB) की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। टीम को अपने पहले ही मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार यानी आज कहा कि अगर हमारी टीम ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता तो हम एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के बारे में सोचकर बहुत भावुक होने वाले हैं। बता दें कि, कोहली और डिविलियर्स आरसीबी के लिए 11 साल साथ खेले हैं। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने आरसीबी के लिए कई मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी भी की है और कई मैचों में जीत दिलाई है। मैदान पर जब ये दोनों बल्लेबाज बेटिंग किया करते थे तब हर एक बॉलर गेंदबाजी करने से डरा करते थे। जिसे आने वाले समय में शायद ही कोई तोड़ पाए।
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीकी के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। डिविलियर्स ने साल 2008 और 2010 के बीच दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी कार्यकाल रहा है, लेकिन साल 2011 में वह आरसीबी में शामिल हो गए और संन्यास लेने तक इसी टीम के लिए खेलते रहे। डिविलियर्स ने अब तक आईपीएल में 184 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 151.69 के स्ट्राइक रेट के साथ 5,162 रन जड़े हैं।
इसी बीच विराट कोहली ने डिविलियर्स को लेकर कहा, अगर आरसीबी इस सीजन का खिताब अपने नाम करती है तो हमे डिविलियर्स की कमी खलने वाली है। कोहली ने आगे कहा कि, डिविलियर्स अभी भी उनके वैसे ही हैं जैसे पहले थे। कोहली डिविलियर्स को कभी नहीं भुला सकते। कोहली बोले भले ही वह घर से मुकाबले को क्यों ना देख रहे हों, लेकिन वह बड़े शानदार इंसान हैं, क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत की और इतने सालों तक शानदार प्रदर्शन किया। बता दें कि, डिविलियर्स ने इस बार के आईपीएल में अपना नाम ही नहीं दिया।