IPL 2022 के लिए BCCI के विकल्प में यूएई नहीं, इन दो देशों को मिल सकती है मेजबानी

IPL 2022 के लिए BCCI के विकल्प में यूएई नहीं, इन दो देशों को मिल सकती है मेजबानी
X
कोरोना को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी से कमर कस ली है। आईपीएल के 15वें सीजन में कोरोना किसी भी प्रकार का संकट खड़ा कर सकता है इसलिए बोर्ड अभी से प्लान बी की तैयारी में जुट गया है।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरु होने में अभी वक्त है। लेकिन उससे पहले कोरोना ने एक बार फिर से बीसीसीआई (BCCI) की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के मामले भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हर दिन बढ़ रहे हैं। पिछले साल 2021 और उससे पहले वाले सीजन 2020 को भी कोरोना के कारण आईपीएल के मुकाबलों को देश से बाहर यूएई (UAE) में कराना पड़ा। वहीं अब एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट की मानें तो कोरोना को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी से कमर कस ली है। आईपीएल के 15वें सीजन में कोरोना किसी भी प्रकार का संकट खड़ा कर सकता है इसलिए बोर्ड अभी से प्लान बी की तैयारी में जुट गया है।

श्रीलंका और साउथ अफ्रीका प्लान 'बी' में

वहीं अगर अप्रैल तक कोरोना की रफ्तार नहीं थमती है तो बीसीसीआई को देश से बाहर आईपीएल के 15वें सीजन का आयोजन कराना होगा। लेकिन इस बार वो परदेश यूएई नहीं होगा, बल्कि यूएई के अलावा दो देश हो सकते हैं। इन दो देशों में बोर्ड पहला श्रीलंका और दूसरा साउथ अफ्रीका को रख रहा है। हालांकि इन दोनों में से किस देश को आईपीएल के नए सीजन की मेजबानी मिलती है इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं जहां मेजबानी के मामले में श्रीलंका नया है वहीं साउथ अफ्रीका को 2009 का अनुभव है। बता दें कि 2009 में साउथ अफ्रीका ने एक बार आईपीएल का आयोजन किया था।

साउथ अफ्रीका पहली पसंद

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सबसे बड़े आयोजन आईपीएल का आयोजन पिछले दो साल से यूएई ही कर रहा है। लेकिन अब बीसीसीआई यूएई की जगह किसी और वेन्यू पर विचार कर रहा है। इस दौरान बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि हम हर समय सिर्फ यूएई के भरोसे नहीं रह सकते। हमें दूसरे विकल्पों का भी चयन करना होगा। साउथ अफ्रीका की टाइमिंग खिलाड़ियों के साथ फैंस को काफी सूट करता है। साउथ अफ्रीका का समय भारत से लगभग 3 घंटा और 30 मिनट आगे है। इसका मतलब ये है कि शाम के 4 बजे पहली गेंद डलेगी, तब उस दौरान भारत में शाम के साढ़े 7 बज रहे होंगे। इससे ब्रॉडकास्ट के टाइम पर भी फर्क नहीं पड़ेगा और वहां मैच भी सही समय पर खत्म हो सकेगा। इसी कारण साउथ अफ्रीका का विकल्प बोर्ड के प्लान में सबसे आगे है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story