IPL 2022: बिना इंटरनेशनल खेले करोड़पति बन गए ये 2 खिलाड़ी, नंबर 2 वाले की होगी भारतीय टीम में भर्ती!

IPL 2022: बिना इंटरनेशनल खेले करोड़पति बन गए ये 2 खिलाड़ी, नंबर 2 वाले की होगी भारतीय टीम में भर्ती!
X
आईपीएल (IPL) में नीलामी के दौरान जमकर खिलाड़ियों पर पैसा लुटाया जाता है। इनमे से कई खिलाड़ी तो ऐसे होते हैं जिन्होंने कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला होता। लेकिन उन खिलाड़ियों पर नीलामी के घरेलू क्रिकेट के रिकॉर्ड पर नजर डालकर बोली लगाई जाती है।

खेल। आईपीएल (IPL) में नीलामी के दौरान जमकर खिलाड़ियों पर पैसा लुटाया जाता है। इनमे से कई खिलाड़ी तो ऐसे होते हैं जिन्होंने कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला होता। लेकिन उन खिलाड़ियों पर नीलामी के घरेलू क्रिकेट के रिकॉर्ड पर नजर डालकर बोली लगाई जाती है। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जो अंडर-19 टीम में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल में मोटी रकम में खरीद लिए जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 2 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।

1. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)


अर्शदीप सिंह इस आईपीएल सीजन में बड़ी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन कई मौकों पर घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम पंजाब किंग्स को कई मैच जिताए हैं। अर्शदीप सिंह ने पिछले सीजन भी अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी की थी। जिसके बाद इस आईपीएल 2022 में भी उन्हें पंजाब ने 4 करोड़ की बड़ी देकर रकम देकर रिटेन किया था।

2. उमरान मलिक (Umran Malik)


उमरान मालिक इस सीजन के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं। वह लगातार मुकाबलों में कई बल्लेबाजों को अपना शिकार बना रहे हैं। हाल ही में गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तो उन्होंने बड़ी शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने अपने 4 ओवेरों में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए गुजरात के शुरुआती 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जिसके बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, जल्द ही ये गेंदबाज भारतीय टीम की तरफ से खेलता हुआ नजर आएगा। इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल से पहले ही उमरान मलिक को 4 करोड़ रुपये देकर रिटेन कर लिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story