IPL 2022: आईपीएल में सबसे तेज बॉल फेंकने वाला गेंदबाज बना घातक बल्लेबाज, देखें-VIDEO

IPL 2022: आईपीएल में सबसे तेज बॉल फेंकने वाला गेंदबाज बना घातक बल्लेबाज, देखें-VIDEO
X
आईपीएल सीजन 15 (IPL Season 15) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को अपने पहले ही मुकाबले में राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

खेल। आईपीएल सीजन 15 (IPL Season 15) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को अपने पहले ही मुकाबले में राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद को अब अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants) के खिलाफ 4 अप्रैल को खेलना है। इस मुकाबले से पहले सनरइजर्स हैदराबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे टीम का सबसे घातक गेंदबाज नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान बड़े बड़े शॉट्स लगा रहा है।

एक ओवर में 4 छक्के जड़ने का चैलेंज

सनरइजर्स हैदराबाद ने जो सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है उमसे घातक तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) समेत निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) नजर आ रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच एक चैलेंज हुआ है। हाल ही में टीम ने एक वीडियो और साझा किया था जिसमे वह ऐसे ही करते दिखाई दे रहे थे। लेकिन इस बार के चैलेंज में उमरान मलिक बल्लेबाजी करने से पहले पूरन के ओवर में 4 छक्के जड़ने का चैलेंज कर रहे हैं। इसके बाद पूरन अपने दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उमरान ने निकोलस पूरन की गेंद पर एक बड़ा शॉट जड़ा है। जिसे फैंस देखने के बाद हैरान हैं। अब इस वीडियो को लोग काफी देखना भी पसंद कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story