SRH vs KKR: हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच, देखें वीडियो

खेल। आईपीएल (IPL) में कल यानी 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई। इस दौरान हैदराबाद के बल्लेबाजों ने फिर एक बार अपने फैंस को निराश किया है। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 123 रन बनाए और इस मैच को हार गई। इस मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे के ओपनर अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक हवाई शॉट खेला जो सीधा शशांक सिंह (Shashank Singh) के हाथों में चला गया। अब इस हैरतअंगेज़ कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं। इस शानदार कैच की वजह से अंजिक्य रहाणे को वापिस जाना पड़ा।
Shashank Singh 🔥🔥🔥#KKRvSRH pic.twitter.com/iGuTtHjdOW
— Awanish Pathak (@iAwanishPathak) May 14, 2022
शशांक सिंह ने पकड़ा शानदार कैच
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक गेंदबाजी कर रहे थे। उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे मैदान पर शानदार लय में नजर आ रहे थे। लेकिन मालिक ने अपने उस ओवर में ऐसी गेंद डाली, जिसे रहाणे हवा में खेल डाला और कैच थमा बैठे। इस दौरान उनका कैच शशांक सिंह ने पकड़ा। अंजिक्य रहाणे के इस तरह आउट हो जाने के बाद केकेआर टीम के लगातार विकेट गिरते गए। इस दौरान आंद्रे रसल और सैम बिलिंग्स ने पारी को संभाला और 177 रनों के स्कोर तक केकेआर को पहुंचा दिया।