IPL 2022 Schedule: आईपीएल सीजन 15 का शेड्यूल जारी, जानें किन टीमों के बीच कब होगी टक्कर

खेल। आईपीएल सीजन 15 (IPL Season 15) के लिए सभी टीमों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि, इस आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन 15 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Chennai Super Kings vs Kolkata Knight) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। इस आईपीएल (IPL) मुकाबले को दो समय में बांटा गया है। दिन का पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से जबकि दिन का दूसरा और अंतिम मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेल जाएगा।
जारी हुआ पूरा शेड्यूल
आईपीएल 2022 के मुकाबलों का समय और सभी टीमों के मुकाबले होने की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल ने ट्विटर पर इस आईपीएल सीजन के शेड्यूल को साझा किया है। इस सीजन की पहली टक्कर 26 मार्च को सीएसके बनाम केकेआर के बीच होने वाली है। वहीं दूसरा मैच 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होगा। आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करने वाली है। यह मैच 27 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में जुड़ी 2 नई टीमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच 28 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा। ये दोनों नई टीमें अपना पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेंगी।
Hello Fans 👋
— IndianPremierLeague (@IPL) March 6, 2022
Set your reminders and mark your calendars. 🗓️
Which team are you rooting for in #TATAIPL 2022❓🤔 pic.twitter.com/cBCzL1tocA
इस सीजन का अंतिम लीग मुकाबला 22 मई को होगा। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।