RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स ने तोड़ा मुंबई की जीत का सपना, दी 23 रनों से मात
आईपीएल (IPL) में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमे दिन का पहला मुकाबला मुंबई बनाम राजस्थान (RR vs MI) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Rajasthan Royals (Image Twitter)
खेल। आईपीएल (IPL) में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमे दिन का पहला मुकाबला मुंबई बनाम राजस्थान (RR vs MI) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को पहला झटका बहुत जल्दी लग गया। इस दौरान उनके सलामी बल्लेबाजी यशसवी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। अगर राजस्थान की बल्लेबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा रन जोस बटलर के बल्ले से निकले। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के लिए 68 गेंदों में 100 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी। जिसमे 11 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। बता दें कि, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ मुकाबला बड़ा रोमांचकारी रहा। लेकिन अंत में राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मुकाबले को 23 रनों से जीत लिया। अब राजस्थान को अपना अगला मुकाबला 5 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलना है।
That's that from Match 9. @rajasthanroyals win by 23 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2022
Scorecard - https://t.co/VsJIgyi126 #MIvRR #TATAIPL pic.twitter.com/vlgHbeqmjf
ऐसा रहा मुकाबले का हाल
इस मुकाबले में मुंबई ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद अच्छी रही। टीम की तरफ से बल्लेबाजी पहले बल्लेबाजी करने आए जोस बटलर (Jos Buttler) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों में 100 रन जड़े। इस पारी में उनके बल्ले से 11 चौके समेत 5 छक्के निकले। वहीं, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी 21 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। इस दौरान राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ 194 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई। टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में लगा। वह 5 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। अगर मुंबई के गेंदबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह और तयमल मिल्स ने लिए।