IPL 2022: हिमाचल प्रदेश के इस खिलाड़ी की IPL में एंट्री, करता है ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

IPL 2022: हिमाचल प्रदेश के इस खिलाड़ी की IPL में एंट्री, करता है ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
X
आईपीएल (IPL) खेलना हर क्रिकेटर का एक सपना होता है। इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाता है। कई खिलाड़ी तो रातो रात करोड़ पति बन जाते हैं।

खेल। आईपीएल (IPL) खेलना हर क्रिकेटर का एक सपना होता है। इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाता है। कई खिलाड़ी तो रातो रात करोड़ पति बन जाते हैं। तो कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिलता। आईपीएल की नीलामी के दौरान सभी टीमें जमकर खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश करती हैं। उनका मानना है की हमारी टीम में बढ़िया से बढ़िया खिलाड़ी मौजूद रहे। सभी टीमों का लक्ष्य एक ही होता है इस टूर्नामेंट के खिताब जीतना। इस बार की आईपीएल नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स ने एक ऐसे घातक खिलाड़ी को खरीदा है जो अपने शानदार प्रदर्शन के लिए घरेलू क्रिकेट में जाना जाता है। आइए जाने कौन है वो खिलाड़ी।

4 साल बाद हुई वापसी

घरेलू क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी ऋषि धवन (Rishi Dhawan) को नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स ने 55 लाख रुपये में खरीदा है। ऋषि धवन ने घरेलू क्रिकेट में बड़े रन जड़े हैं। उनको घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। उनके पास गेंद को बाहर भेजने की शानदार काबिलियत है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऋषि धवन को घातक बल्लेबाजी के साथ शानदार गेंदबाजी करने के लिए भी जाना जाता है। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि अगर ऋषि को खेलने का मौका दिया जाए तो वह अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत सकते हैं। बता दें कि, ऋषि धवन मौजूदा समय में बड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने अपना आईपीएल डेब्यू पंजाब की टीम से ही किया था। लेकिन उस दौरान वह आईपीएल में कोई खासा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। साल 2013 में वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे। वहीं, आखिरी बार वह आईपीएल में केकेआर ने उनको अपनी टीम में शामिल किया था। ऋषि धवन ने आईपीएल में 13 मुकाबले खेलकर 153 रन अब तक जड़े हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story