PBKS vs CSK: आज होगी पंजाब और चेन्नई के बीच टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन

PBKS vs CSK: आज होगी पंजाब और चेन्नई के बीच टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन
X
आईपीएल 2022 का आज यानी 25 अप्रैल को 38 वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आज यानी 25 अप्रैल को 38 वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच भिड़ंत होगी। बता दें कि, इस सीजन टूर्नामेंट में चेन्नई की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई थी। लेकिन बाद में टीम में जीत ली लय पकड़ ली है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। इस दोनों टीमों के बीच यह शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आइए जानें संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट।

ऐसी रहेगी पिच

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए हमेशा से ही मददगार साबित हुई है। इस पिच से गेंद बल्ले पर सही आती है और मैदान की बाउंड्री भी छोटी होने के कारण बल्लेबाज आसानी से रन बना लेते हैं। इस दौरान ओस बड़ा ही असर रहने वाला है। दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन का है। यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 60% मैचों में जीत दर्ज करती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा।

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story