MI vs RCB: घातक अंदाज में मैक्सवेल ने किया तिलक वर्मा को आउट, देखें-Video

MI vs RCB: घातक अंदाज में मैक्सवेल ने किया तिलक वर्मा को आउट, देखें-Video
X
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) के बीच कल यानी 9 अप्रैल को मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को 7 विकेट से मात दी।

खेल। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) के बीच कल यानी 9 अप्रैल को मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को 7 विकेट से मात दी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के खिलाफ 152 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मैच में एक हैरतअंगेज नजारा सभी देखने के लिए मिला। आरसीबी के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने तिलक वर्मा को जीरो रन पर ही आउट कर वापसी भेज दिया। अब तिलक के रन आउट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे काफी देखना भी पसंद कर रहे हैं।

दरअसल टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट के खोकर 151 रन जड़े। मुंबई की इस पारी के दौरान तिलक वर्मा 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे। वहीं आरसीबी की ओर से 10वां ओवर चल रहा था। इस ओवर की 5वीं बॉल पर तिलक वर्मा रन लेने के भागे, लेकिन वहीं कुछ ही दुरी पर खड़े मैक्सवेल ने गेंद को पकड़ा और ड्राइव लगाते हुए तिलक को रनआउट कर डाला। मैक्सवेल का ये रन आउट करने वाला खतरनाक अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

बता दें कि, यह मुकाबला आरसीबी ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। आरसीबी ने आईपीएल 2022 में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं। जिसमे टीम को 3 में जीत जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी को अपने पहले मुकाबले में 5 विकेट से हार मिली थी। इस दौरान उसे पंजाब किंग्स ने हराया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story