IPL 2022: मेगा ऑक्शन की तारीख का हुआ ऐलान!, बेंगलुरु में इस दिन लगेगी खिलाड़ियों के नाम की बोली

खेल। इस बार आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) में 8 की बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी। आईपीएल 2022 सीजन में लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) की फ्रेंचाइजी शामिल हुई हैं। वहीं इस लीग का आयोजन इस बार भारत में ही होगा। लेकिन उससे पहले आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) की तारीख लगभग पक्की हो चुकी हैं।
दरअसल सूत्रों के अनुसार ये तारीख 12-13 फरवरी हो सकती है। अभी तक सभी पुरानी टीमों ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को सौंपी थी। अब नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद अपने पहले 3 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करेगा।
वहीं अब कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बोर्ड ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को राहत देते हुए क्लीन चिट दे दी है। साथ ही इस संबंध में बोर्ड खुद आधिकारिक घोषणा करेगा।इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बोर्ड की एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग में इस मामले को लेकर कई समय तक बात चली। इस मीटिंग में फ्रेंचाइजी ने बताया कि इनमें यूरोपीय फंड ही बेटिंग कंपनियों से मिला है क्योंकि यूरोप में बेटिंग लीगल है जबकि एशियाई फंड के साथ ऐसा कोई मसला नहीं जुड़ा है। जिसके बाद बोर्ड ने फ्रेंचाइजी को क्लीन चिट दे दी। लखनऊ ने हाल ही में एंडी फ्लावर को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को मेंटार के तौर पर अपने साथ जोड़ा है।