IPL 2022 Mega Auction की तैयारी, CSK के साथ बने रहेंगे धोनी तो लखनऊ की कमान किसके हाथ?

IPL 2022 Mega Auction की तैयारी, CSK के साथ बने रहेंगे धोनी तो लखनऊ की कमान किसके हाथ?
X
सभी टीमों को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया जाएगा। इसी कड़ी में आईपीएल 2021 (IPL 2021) की विजेता टीम सीएसके (CSK) एक बार फिर एमएस धोनी (MS Dhoni) को रिटेन कर सकती है,

खेल। जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) करीब आता जा रहा है। वहीं मेगा ऑक्शन होने से पहले सभी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करने की रणनीति बनाने में जुट गई हैं। इस दौरान सभी टीमों को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया जाएगा। इसी कड़ी में आईपीएल 2021 (IPL 2021) की विजेता टीम सीएसके (CSK) एक बार फिर एमएस धोनी (MS Dhoni) को रिटेन कर सकती है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिटेन करने की तैयारी कर रहा है।

CSK के साथ बने रहेंगे धोनी

दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार आगे आने वाले IPL सीजन के लिए सीएसके ने एमएस धोनी को रिटेन करने का फैसला किया है। साथ ही इस लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और मोईन अली को भी टीम में बनाए रखा जाएगा। हालांकि, मोईन अली की जगह सैम कुरेन का नाम भी शामिल हो सकता है।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो वह ऋषभ पंत को रिटेन करेगी। जबकि, अपने स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर सकती है। इसके साथ ही इस लिस्ट में अय्यर के साथ अश्विन का नाम भी सामने आ रहा है।

लखनऊ की कमान किसे मिलेगी?

हालांकि, आईपीएल के नियमों के अनुसार सभी टीमें 4 खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं। इसके लिए सभी टीमों को 30 नवंबर से पहले अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नामों की सूची प्रस्तुत करनी है। बता दें कि अगले महीने आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन होना है। अभी तक इस टूर्नामेंट में 8 टीमें प्रतिभाग कर रही थी लेकिन अब अगले सीजन से इसमें 10 टीमें प्रतिभाग करेंगी। वहीं इन दो टीमों में अहमदाबाद और लखनऊ मैदान पर दिखाई देंगी।

इसके अंतर्गत लखनऊ टीम केएल राहुल को अपनी टीम की कमान सौंप सकती है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश रेना को रिलीज करने का फैसला कर सकती है।

हार्दिक पांड्या होंगे MI से बाहर

लंबे समय से अपनी फॉर्म से बाहर चल रहे और गेंदबाजी ना करने का खामियाजा हार्दिक पांड्या को झेलना पड़ सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस की टीम हार्दिक पांड्या रिलीज कर सकती है। हालांकि, वो कीरोन पोलार्ड के साथ बने रह सकती है। इनके अलावा मुंबई रोहित शर्मा के साथ जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन को रिटेन करेगी जबकि सूर्यकुमार यादव को टीम वापस टीम में ले सकती है।

इंडियन प्रीमियर लीग में दो टीमों की एंट्री हो गई है। जिसमें लखनऊ के लिए केएल राहुल का खेला जाना पूरी तरह से तैयार माना जा रहा है। आईपीएल 2022 का सीजन भारत में ही खेला जाएगा, इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story