KKR vs SRH: कोलकाता के खिलाफ फिर चली 'जम्मू एक्सप्रेस', 3 बल्लेबाजों को किया चलता

खेल। आईपीएल (IPL) में कल यानी 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई। इस दौरान हैदराबाद के बल्लेबाजों ने फिर एक बार अपने फैंस को निराश किया है। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 123 रन बनाए और इस मैच को हार गई। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन रसेल ने बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 28 गेंदों में 49 रन निकले। जिसमें 4 छक्के और 3 चौके निकले। केकेआर की पारी के दौरान हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज उमरान मालिक (Umran Malik) का जलवा फिर से देखने को मिला। इस दौरान मालिक ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवेरों में 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
Twin strikes in his first over for @umran_malik_1! 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2022
Shashank Singh takes two fine catches in the deep. 👍 👍#KKR 3 down as Nitish Rana and Ajinkya Rahane depart.
Follow the match 👉 https://t.co/BGgtxVmUNl#TATAIPL | #KKRvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/uvfOHrOTDG
8 वें ओवर में की खतरनाक बल्लेबाजी
हैदराबाद के कप्तान केन ने पारी के 8 वें ओवर में उमरान मालिक को गेंदबाजी के लिए बुलाया। इस ओवर में मालिक ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहले तो तीसरी गेंद पर नीतीश राणा को 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर चलता किया। जबकि इसी ओवर की अंतिम गेंद पर अजिंक्य रहाणे को आउट कर डाला। इस तरह उमरान ने एक ही ओवर में केकेआर के 2 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर उमरान मलिक ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेज दिया। इस दौरान अय्यर के बल्ले से 9 गेंदों में 15 रन निकले।